scriptलेडी डॉक्टर की अचानक ऑपरेशन थिएटर में एंट्री, अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई | pregnant lady delivery hospital | Patrika News

लेडी डॉक्टर की अचानक ऑपरेशन थिएटर में एंट्री, अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई

locationजबलपुरPublished: Feb 11, 2019 11:56:52 pm

Submitted by:

deepankar roy

गर्वनमेंट हॉस्पिटल में गई गुजरात की नामी चिकित्सक के सवाल आगे स्टाफ की हो गई बोलती बंद

pregnant lady delivery hospital,pregnant lady delivery hospital,lady hospital delivery,lady hospital delivery,algin hospital jabalpur,algin hospital jabalpur,lady algin hospital jabalpur,algin hospital jabalpur,algin hospital jabalpur,rani durgavati hospital jabalpur,rani durgavati hospital jabalpur,rani durgavati vishwavidyalaya jabalpur,rani durgavati vishwavidyalaya jabalpur,rani durgavati vishwavidyalaya jabalpur,rani durgavati in hindi,rani durgavati in hindi,lakshya,lakshya,lakshya,Lakshya,lakshya ministry of health ,lakshya ministry of health,lakshya heart clinic ,lakshya heart clinic,central health minister,central health minister,central health minister,central health minister ,central health minister JP nadda,central health department india,central health department india,unesco ,unesco,UNESCO,national quality assurance programme india ,national quality assurance programme india,national quality assurance checklist ,jabalpur,Jabalpur,kayakalp award scheme ,kayakalp award scheme,mp health department ,mp health department,best gynecologist in india,best gynecologist in indiabest gynecologist in mumbai,best gynecologist in delhi,best gynecologist in delhi,best gynecologist in delhi,

pregnant lady delivery hospital

जबलपुर. गर्वनमेंट हॉस्पिटल में जांच के लिए पहुंची गुजरात की एक लेडी डॉक्टर ने सबसे पहले वहां ऑपरेशन थिएटर में झांका। एल्गिन अस्पताल में मेटरनल केयर की सुविधाओं के स्तर और मरीजों की संतुष्टि का जायजा लेने के लिए सोमवार को पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम में लेडी डॉक्टर शामिल थी। ‘लक्ष्य’ योजना के मानकों पर अस्पताल की व्यवस्थाओं को जांचा। टीम में दो विशेषज्ञ चिकित्सक थे। जांच के दौरान टीम का फोकस लेबर रूम और ऑपरेशन थिएटर पर था। यहां हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ से अलग-अलग चर्चा की। सुबह से शाम तक चले निरीक्षण में अधिकारियों ने कदम-कदम पर व्यवस्थाओं और गर्भवती महिला की स्थिति को लेकर सवाल किए। कुछ सवालों में स्टाफ उलझ गया। डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मरीजों से फीडबैक लेकर भी हकीकत जानने की कोशिश की। जांच मंगलवार को भी जारी रहेगी।

ये किए सवाल:
– बायोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजऑफ कैसे करते हैं

– खाना बांटने वाले का मास्क ठीक से लगा होने पर पूछा कि आखिर इसे लगाते क्यों हैं
– नर्सेस से पूछा कि मरीज को क्या दवा दे रहे हैं। कितनी डोज में दवा देना चाहिए

– डिलेवरी के बाद बच्चा बदल न जाएं, उसके लिए क्या उपाय करते हैं
– परिजनों से पूछा कि अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ घर को कोई एक व्यक्ति साथ रहता है कि नहीं

– अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या, प्रतिदिन होने वाले ऑपरेशन और डिलेवरी का ब्योरा पूछा

एकमात्र अस्पताल-
लक्ष्य योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर रैकिंग की दौड़ में शामिल एल्गिन प्रदेश का एक मात्र अस्पताल है। नेशनल क्वालिटी ऑफ एसोरेंस सेल ने अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर पाया था। उसके बाद लक्ष्य योजना के तहत अस्पताल में रिसपेक्टफुल मेटरनल केयर को लेकर जांच के लिए टीम आयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जांच टीम में जामनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की डॉ. नलिनी आनंद और लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी शामिल हैं। जांच के दौरान अधीक्षक डॉ. निशा साहू और आरएमओ डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. रश्मि कुरारिया, डॉ. भावना मिश्रा उपस्थित थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो