scriptप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के नित्यम से की बात | Prime Minister Narendra Modi spoke to the Nityam of Jabalpur | Patrika News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के नित्यम से की बात

locationजबलपुरPublished: Jun 03, 2021 10:45:48 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

सीबीएसई परीक्षा रद्द करने के निर्णय पर छात्रों से जाना नजरिया, प्रदेश के केवल २ छात्र हुए चयनित, ज्ञानगंगा इंटरनेशन स्कूल से नित्यम हुआ शामिल, निर्णय का किया स्वागत

Prime Minister Narendra Modi spoke to the Nityam of Jabalpu

Prime Minister Narendra Modi spoke to the Nityam of Jabalpu

जबलपुर।
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे से बच्चों को बचाने के लिए सीबीएसई १२वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इस निर्णय से परीक्षा की तैयारी मेे जुटे बच्चों का नजरिया कैसा है वे क्या सोचते हैं का पता करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की सरप्राइज मीटिंग के माध्यम से देश के कुछ चुनिदंा बच्चों से चर्चा की। देशभर से करीब ४० बच्चे शामिल हुए जिसमें मध्यप्रदेश से दो बच्चों में से एक जबलपुर से ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल से छात्र नित्यम जैन भी शामिल हुआ। वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने नित्यम से निर्णय के बारे में पूछा कि कैसा महसूस कर रहे हैं। नित्यम ने बताया कि हम लगातार 14 माह से एएक ही सिलेबस की पढ़ाई कर रहे हैं। इस दौरान जेईईई का भी टेस्ट दिया और कब तक पढ़ाई करेंगे। बच्चों के हित में यह बहुत ही अच्छा सेंट्रलाइज निर्णय है। बच्चों ने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि टॉपर बच्चे अब कैसे टॉप करेंगे लेकिन इस दौरान जो नॉलेज हमने ली है वह हमारे पास रहेगी जो निश्चि ही आगे काम आएगी। यह छात्रों के हित में अच्छा निर्णय है। प्रधानमंत्री ने कहा कि नित्यम ने कहा कि यह उसके लिए बेहद अविस्मरणीय दिन है जब प्रधानमंत्री से सीधे बात हुई। प्राचार्य एवं सीबीएसई बोर्ड के सिटी कोआर्डिनेटर डॉ.राजेश चंदेल ने बताया कि सीबीएसई ने देशभर से सीनियर प्राचार्यों, सिटी कोआर्डिनेटर से एेसे बच्चों के नाम मांगे थे जो हर चीज में माहिर हों। इसमें से जबलपुर ज्ञान गंगा स्कूल से नित्यम का नाम का चयन किया गया। वुर्चअल मीटिंग में बच्चों ने इस निर्णय का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो