जबलपुर

Shocking : प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका ने छात्र को जड़ा तमाचा, आंखों से बंद हो गया दिखना

शहर के नामी स्कूल में घटना, दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

जबलपुरJan 04, 2018 / 11:57 pm

deepankar roy

private school lady teacher beating Class 5 student seriously injured

जबलपुर। शहर के नामी प्राइवेट स्कूल में एक मासूम के साथ बेरहमी से मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पांचवी के एक छात्र को शिक्षिका ने ऐसा थप्पड़ मारा कि छात्र की आंखों से दिखना ही बंद हो गया। छात्र जब घर पहुंचा तो उसके साथ हुई मारपीट की अभिभावक को जानकारी लगी। इसके बाद माता-पिता ने स्कूल प्रबंधन से घटना की शिकायत की। हैरानी वाली बात ये रही कि छात्र के साथ मारपीट की घटना तिलवारा पुलिस को तुरंत मिली। लेकिन अभिभावक की शिकायत के बावजूद पुलिस को शिकायत दर्ज करने में दो दिन लग गए।

थप्पड़ के बाद सिर पर डायरी मारी
पुलिस के अनुसार पीडि़त अभिभावक आशीष पचौरी ने शिकायत दी थी कि उनका 10 वर्षीय पुत्र जन्मजेय पांचवी कक्षा में लिटिल वल्र्ड स्कूल में पढ़ता है। २१ दिसंबर को कक्षा शिक्षिका अमरदीप अरोड़ा द्वारा बेटे के साथ मारपीट की। पहले थप्पड़ मारा फिर सिर पर डायरी मारी। घटना के बाद उनके बेटे को चक्कर आने लगे व सिर में दर्द की शिकायत के साथ ही धुंधला दिखने लगा।

आंखों हो गई तिरछी
पीडि़त ने कहा कि मारपीट किए जाने से बेटो को आंखों में दो-दो चित्र दिखाई देने लगे थे। वह ठीक से देख नहीं पाता है। पढऩे में उसे परेशानियां आ गई हैं। जब उन्होंने बेटे को डब्बल दिखाई देने की स्कूल प्रबंधन से शिकायत की गई। लेकिन प्रबंधन ने भी अनसुना कर दिया और कहा कि आप इलाज कराओ। इस दौरान शहर के कई नेत्र विशेषज्ञों को दिखाया गया लेकिन जब आराम नहीं मिला तो अब उसे वे मुंबई ले जा रहे हैं।

थाने में नहीं लिखी जा रही थी एफआईआर
पीडि़त अभिभावक ने कहा कि उसकी एफआईआर थाने में नहीं लिखी जा रही थी। वही पिछले दो दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा था लेकिन उसे भगा दिया जाता था। गुरुवार को मीडिया के दबाव के बाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई। उसकी मांग है कि मामले की सूक्ष्मता से जांच कर दोषी लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

शिक्षिका के विरुद्ध दर्ज किया प्रकरण
पीडि़त अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन से कई बार चर्चा की गई। लेकिन उन्होंने शिक्षिका पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद स्कूल शिक्षका के खिलाफ तिलवारा थाने में एफआईआर दर्ज कराने को मजबूर हुए। पुलिस आरोपित शिक्षिका के विरूद्ध भादवि की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.