जबलपुर

प्रायवेट वाहन का हो रहा था वाणिज्यिक प्रयोग, कई जब्त

आरटीओ ने की कार्रवाई

जबलपुरFeb 25, 2020 / 07:58 pm

virendra rajak

पाटन और कटंगी बाइपास पर लगाए गए प्वाइंट
जबलपुर, वाहन मालिक ने वाहन का उपयोग के लिए प्रायवेट रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन वह उसका वाणिज्यिक उपयोग करने लगा। लेकिन मंगलवार को कार्रवाई के दौरान उक्त वाहन आरटीओ की चैकिंग टीम के हत्थे चढ़ गया। टीम ने वाहन के दस्तावेज देखे और उसे जब्त कर लिया। इसके अलावा टीम ने सात वाहनों को जब्त करने और सात वाहनों का मौके पर टैक्स जमा कराने की कार्रवाई की।
जब्त किए गए वाहन
वाहन क्रमांक-बकाया कर
एमपी 20 एचबी 4856-34569
एमपी 20 एचबी 1946-19722
एमपी 28 एच 1027-133555
30 हजार रुपए वसूला समन शुल्क
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि टीम ने पाटन बाइपास, पनागर रोड और कटंगी बाइपास पर चैक प्वाइंट लगा। कार्रवाई के पहले दौर में जहां 53 वाहनों को चैक किया गया, वहीं उनसे 23 हजार पांच सौ रुपए समन शुल्क वसूला गया। वहीं दूसरे चरण में 38 वाहनों की जांच की गई, जिनसे साढ़े छह हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। सभी वाहन नियम विरुद्ध तरीके से दौड़ते मिले थे।
इन्होंने मौके पर जमा कराया टैक्स
वाहन क्रमांक-बकाया कर
एमपी 20 एचबी 4856-25578
यूपी 78 बीटी 3324-25578
एमपी 17 एचएच 3412-39042
एमपी 53 एचए 1253-17028
एमपी 20 जीए 4426-16669
एमपी 20 पीए 1616-16016
एमयूजे 9987-10944
बिना परमिट और फिटनेस के मिले दो
टीम ने कार्रवाई के दौरान वाहन एमपी 20 एच 4511 और एमपी 20 ई 6012 को पकड़ा। दस्तावेजों की जांच में पता चला कि दोनों वाहन बिना परमिट और फिटनेस के संचालित हो रहे थे। वहीं वाहन एमपी 20 एए 9548 का वाणिज्यिक उपयोग हो रहा था। इसके अलावा बिना बीमा जमा कराए दौड़ रहे एमयूजे 9987 को भी जब्त किया गया।
वर्जन
प्रायवेट वाहन का वाणिज्यिक उपयोग हो रहा था, वहीं एक बिना फिटनेस के मिला। कुल सात वाहनों को जब्त किया गया है, वहीं सात से टैक्स मौके पर जमा कराया गया। कार्रवाई के दौरान वाहनों से कुल एक लाख 50 हजार आठ सौ 55 रुपए का टैक्स जमा कराया गया।
संतोष पॉल, आरटीओ
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.