scriptProcess to remove ceiling word in JDA plots slow | जनता की मांग: खसरों से 'सीलिंग' शब्द हटाएं, चुनाव बहिष्कार की तख्तियां लगाकर दी थी चेतावनी | Patrika News

जनता की मांग: खसरों से 'सीलिंग' शब्द हटाएं, चुनाव बहिष्कार की तख्तियां लगाकर दी थी चेतावनी

locationजबलपुरPublished: Oct 18, 2023 10:24:43 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

- सीलिंग से मुक्ति की सुस्त चाल, चुनावी उम्मीदवारों को पशोपेश में डालेगी सीलिंग से मुक्ति की सुस्त चाल

66.jpg
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

जबलपुर। जेडीए के भूखंडों में सीलिंग शब्द को हटाने की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई है। जो प्रकरण आए हैं, उनमें सुनवाई धीमी है। अब सारे अधिकारी विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में सीलिंग की समस्या के निराकरण की देरी चुनाव में मुद्दा बन सकती है। क्षेत्रीयजनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आने वाले चुनाव में वोट के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों को मतदाताओं के प्रश्न असमंजस में डाल सकते हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.