जबलपुरPublished: Oct 18, 2023 10:24:43 am
Ashtha Awasthi
- सीलिंग से मुक्ति की सुस्त चाल, चुनावी उम्मीदवारों को पशोपेश में डालेगी सीलिंग से मुक्ति की सुस्त चाल
जबलपुर। जेडीए के भूखंडों में सीलिंग शब्द को हटाने की प्रक्रिया सुस्त पड़ गई है। जो प्रकरण आए हैं, उनमें सुनवाई धीमी है। अब सारे अधिकारी विधानसभा चुनाव में व्यस्त हो गए हैं, ऐसे में सीलिंग की समस्या के निराकरण की देरी चुनाव में मुद्दा बन सकती है। क्षेत्रीयजनों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। आने वाले चुनाव में वोट के लिए पहुंचने वाले प्रत्याशियों को मतदाताओं के प्रश्न असमंजस में डाल सकते हैं।