scriptProcession on the birth anniversary of Lord Adinath | भगवान आदिनाथ जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा | Patrika News

भगवान आदिनाथ जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा

locationजबलपुरPublished: Mar 17, 2023 12:52:28 pm

Submitted by:

Rahul Mishra

भगवान श्री आदिनाथ ने संसार को असि- मसि-कृषि, अक्षर एवं अंक का ज्ञान दिया । वह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं जन्मे थे । बल्कि विश्व कल्याण के लिए उनका जन्म हुआ था । आज भी उनके उपदेश सार्थक है। जिनसे हमें प्रेरणा लेकर अपने जन्म को सफल करना चाहिए । उपरोक्त उदगार आचार्य श्री आर्जवसागर ने भगवान आदिनाथ के जन्म-तप कल्याणक महोत्सव तीर्थंकर दिवस पर धर्मसभा में व्यक्त किये। इसके बाद श्री आदिनाथ जन्म-तप कल्याणक समारोह समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गई।

,
,

जन्म व तप कल्याणक पर हुआ पूजन, अभिषेक

जबलपुर।भगवान श्री आदिनाथ ने संसार को असि- मसि-कृषि, अक्षर एवं अंक का ज्ञान दिया । वह किसी धर्म विशेष के लिए नहीं जन्मे थे । बल्कि विश्व कल्याण के लिए उनका जन्म हुआ था । आज भी उनके उपदेश सार्थक है। जिनसे हमें प्रेरणा लेकर अपने जन्म को सफल करना चाहिए । उपरोक्त उदगार आचार्य श्री आर्जवसागर ने भगवान आदिनाथ के जन्म-तप कल्याणक महोत्सव तीर्थंकर दिवस पर धर्मसभा में व्यक्त किये। इसके बाद श्री आदिनाथ जन्म-तप कल्याणक समारोह समिति के तत्वाधान में शोभायात्रा निकाली गई।
धर्म सभा के पश्चात श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर दरहाई से विशाल शोभायात्रा निकाली गई महापौर जगतबहादुर सिंह अन्नू,पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन, संयोजक डॉ. ऋषभ चौधरी एवं नरेंद्र जैन ने रथ एवं पालकी में विराजमान भगवान श्री आदिनाथ जी की आरती की। तत्पश्चात भगवान श्री आदिनाथ के जयकारों के साथ शोभा यात्रा अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ी। शोभा यात्रा में धमाल पार्टी,उपदेश बैनर,धर्म ध्वजा लिए बालक गण, धार्मिक भजन प्रस्तुतकर्ता बैंड दल शामिल थे। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (बरिया वाला) की मनोहारी रजत पालकी पर विराजमान भगवान श्री आदिनाथ जी के साथ जनसमूह चल रहा था।आकर्षण के केंद्र रजत रथ में विराजमान श्री जी की प्रतिमा की संपूर्ण शोभा यात्रा मार्ग पर श्रावकों द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति के साथ आरती उतारकर अगवानी की गई। मार्ग पर जैन धर्मावलंबियों द्वारा रंगोली सजाकर आरती उतारी गई । यात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंची । जहां भगवान श्री आदिनाथ जी के जन्म तप कल्याणक पर अभिषेक, पूजन आदि अनुष्ठान हुए। पं अशोक दानी ने अनुष्ठान कराए।
शोभायात्रा में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व राज्य मंत्री शरद जैन, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पार्षद अतुल दानी, कविता रैकवार, रजनी साहू, विध्येश भापकर,पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाश जैन, महामंत्री अनिल जैन गुड्डा,राकेश दाऊ, सत्येंद्र जैन जुग्गु, शरद अग्रवाल,मनोज सेठ,अमित जैन पूर्व पार्षद,कैलाश साहू, बृज बिहारी नगरिया, संजय चौधरी,रवि चौधरी, प्रदीप देवड़िया,विकास चौधरी, संजय सेठ, मनीष जैन,हेमचंद जैन,अखिलेश जैन,दिनेश जैन पैय्याजी,जयकुमार जैन,सनत जैन,अशोक जैन, बाबू जैन, मंजेश जैन शामिल थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.