Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

property fraud case : फर्जी वसीयत बनाकर भाई ने हड़पी भाई की करोड़ों की जमीन

property fraud case : पिता के नाम की फर्जी वसीयत बनाई और ओमती स्थित करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। उसके भाई ने ओमती पुलिस से शिकायत की है।

2 min read
Google source verification
बैंक के कब्जे वाले मकान को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा, 30 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, FIR दर्ज..

बैंक के कब्जे वाले मकान को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचा, 30 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, FIR दर्ज..

property fraud case : पिता की मौत के बाद बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर पिता के नाम की फर्जी वसीयत बनाई और ओमती स्थित करोड़ों रुपए की जमीन अपने नाम करा ली। उसके भाई ने ओमती पुलिस से शिकायत की है। आरोपी दंपती पर बुधवार रात धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी जॉन्सन कंपाउंड निवासी सेमसन विलियम (67) के पिता जॉर्ज विलीयम ने 29 जुलाई 1976 को ओमती में एक जमीन खरीद थी। वहां घर बनाया। सेमसन गोरखपुर में रहते हैं। ओमती वाले घर में उसका भाई एडवर्ड विलियम और उसकी पत्नी मिशेल विलियम रहते हैं। आठ जून 1991 में जॉर्ज विलियम और 10 जनवरी 2022 को उनकी पत्नी की मौत हो गई थी।

property fraud case : कूटरचित दस्तावेज, भाई से धोखा, दंपती पर एफआईआर दर्ज

एडवर्ड और उसकी पत्नी मिशेल ने पिता के नाम की फर्जी वसीयत और सेमसन के नाम का फर्जी शपथपथ पत्र बनाया। इसके जरिए दंपती ने मकान को अपने नाम पर करा लिया। कुछ समय बाद जब सेमसन ने जमीन के दस्तावेज मांगे, तो दंपती ने मना कर दिया। संदेह होने पर जब सेमसन ने घर और जमीन के दस्तावेज निकलवाए, तो पैत्रिक संपत्ति भाई के नाम देख उसके होश उड़ गए। उन्होंने मामले की शिकायत की। पुलिस के अनुसार दस्तावेजों में सरकारी अफसरों के नाम की फर्जी सील लगी हुई है। पुलिस के अनुसार इस फर्जीवाड़े में और भी लोग शामिल हैं। जांच की जा रही है।