scriptलोहे के संदूकों में रखे प्रश्न पत्र, बसों से थाने हुए रवाना | question papers, kept in the ovens, were carried out from the buses | Patrika News

लोहे के संदूकों में रखे प्रश्न पत्र, बसों से थाने हुए रवाना

locationजबलपुरPublished: Feb 26, 2019 10:03:37 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों, गोपनीय सामग्री का शहरी परीक्षा केंद्रो में हुआ वितरण, कड़ी सुरक्षा के बीच हुई प्रश्न पत्रों की रवानगी, एमएलबी स्कूल में दिनभर लगा रहा मजमा

question papers, kept in the ovens, were carried out from the buses

question papers, kept in the ovens, were carried out from the buses

जबलपुर।

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 1 मार्च से प्रारंभ हो रही बोर्ड परीक्षाओं के लिए गोपनीय सामग्री वितरण मंगलवार को शहरी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में किया गया। परीक्षा सामग्री लेने के लिए स्कूल लोहे के संदूको को रिक्शे, ऑटो में लेकर पहुंचे थे। संदूकों में प्रश्न पत्रों को ताले के बाद सील किया गया। शाम को करीब 4.30 बजे शहर के 46 केंद्रों आधारताल, मेडिकल, गढ़ा, रांझी, गोहलपुर आदि परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री की खेप बसों के माध्यम से रवाना की गई। देर रात परीक्षा केंद्रों के संबंधित थानों में परीक्षा के प्रश्न पत्रों को कस्टडी में रखवाया गया। परीक्षा सामग्री वितरण शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि से किया गया। परीक्षा सामग्री लेने के लिए सुबह से स्कूल में मजमा लगा रहा।

विदित हो कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री बांटी गई थी। प्रश्न पत्रों के वितरण को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी पूरे समय मुस्तैद रहे। सहायक संचालक घनश्याम सोनी, परीक्षा प्रभारी अरिवंद अग्रवाल, समन्वय संस्था प्रभारी प्रभा मिश्रा पूरे समय मॉनीटरिंग करते रहे। परीक्षा सामग्री बसों में पुलिस जवानों के साथ रवाना की गई थी। देर रात केंद्राध्यक्षों द्वारा सामग्री को सुरक्षित रखने की माध्यमिक शिक्षा मंडल को जानकारी भेजी गई। यह सामग्री परीक्षा के दिन थानों से बाहर निकाली जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो