scriptट्रांसपोर्ट नगर में छापा, फिर हुआ यह | Raid in Transport city, it happened again | Patrika News

ट्रांसपोर्ट नगर में छापा, फिर हुआ यह

locationजबलपुरPublished: Feb 18, 2020 07:36:14 pm

Submitted by:

virendra rajak

चंडालभाटा में की गई कार्रवाई

rto.jpg
जबलपुर, आरटीओ की टीम ने मंगलवार को चंडालभाटा में छापा मारा, तो वहां हडक़ंप मच गया। आरटीओ की टीम के वहां पहुंचने की जानकारी लगने पर कई वाहन चालक तो अपने वाहन लेकर मौके से चंपत हो गए, लेकिन टीम ने वहां ऐसे सात वाहन पकड़े, जिन पर हजारों रुपए का टैक्स बकाया था। मौके पर उक्त वाहनों का टैक्स जमा कराया गया, वहीं दो वाहनों को जब्त भी किया गया। इनमें से एक वाहन को क्रेन से उठाया गया।
आरटीओ संतोष पॉल ने बताया कि चंडालभाटा स्थित पुराने ट्रांसपोर्ट नगर में टीम के साथ कार्रवाई की गई। पहले तो कार्रवाई का विरोध किया गया, लेकिन जब टीम ने सख्ती दिखाई, तो वाहन संचालक और चालकों ने अपने वाहनों के दस्तावेज चैक कराए। नियम विरुद्ध मिले कई वाहनों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई। उनसे 32 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। वहीं ट्रक एमपी 20 एचबी 3001 से 25 हजार पांच सौ 78 रुपए, एमपी 20 एचबी 5001 से 25 हजार पांच सौ 78 रुपए, एमपी 20 एचबी 5766 से 25 हजार पांच सौ 78 रुपए एमपी 20 एचबी 2402 से 25 हजार पांच सौ 78 रुपए, एमपी 20 जीए 1367 से 16 हाजर 554 रुपए, एमपी 20 जीए 2244 से 16 हजार 530 रुपए व एमएच 04 डीडी 9799 से 25 हजार पांच सौ 78 रुपए टैक्स वसूला गया।
कार्रवाई के दौरान ट्रक एमपी 20 एचबी 3717 पर 25 हजार आठ सौ रुपए और एमपी 20 जीए 4333 पर 89 हजार 994 रुपए टैक्स बकाया निकला। उक्त दोनों वाहनों के संचालकों ने टैक्स नहीं जमा कराया, तो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो