scriptमहिन्द्रा वर्कशॉप और कठौंदा प्लांट में छापा, 20 वाहन जब्त | Raids at Mahindra workshop and Kathonda plant, 20 vehicles seized | Patrika News

महिन्द्रा वर्कशॉप और कठौंदा प्लांट में छापा, 20 वाहन जब्त

locationजबलपुरPublished: Mar 18, 2020 07:13:30 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई

rto_1.jpg
जबलपुर, परिवहन माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत आरटीओ की टीम ने बुधवार को महिन्द्रा वर्कशॉप और कठौंदा प्लांट में छापा मारा। एकाएक आरटीओ की कार्रवाई से दोनों स्थानों पर हडक़ंप मच गया। महिन्द्रा वर्कशॉप में जांच के दौरान 13 ऐसे वाहन मिले, जिन पर 15 लाख 15 हजार 356 रुपए का टैक्स बकाया था। वहीं कठौंदा प्लांट में आठ लाख का टैक्स बकाया वाले सात वाहन मिले। उक्त सभी 20 वाहनों को आरटीओ की टीम ने जब्त कर लिया। वहीं तीन वाहनों ने मौके पर चार लाख 94 हजार 887 रुपए का टैक्स जमा कराया, जिस पर उक्त वाहनों को जान दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ वाहनों के चालक वाहन छोडकऱ भाग निकले, तो आरटीो की टीम ने उक्त वाहनों को क्रेन में फंसाया और उन्हें भी जब्त कर लिया।
ये वाहन भी किए गए जब्त
वाहन क्रमांक-बकाया टैक्स
एमपी 20 एचबी 5450-35686
एमपी 20 एच 1400- 384184
एमपी 21 एच 1200- 384184
एमपी 49 टी 0514-14103
एमपी 49 टी 0622-11844
एमपी 19 टी 3213- 25956
एमपी 20 जीए 5503-49452
एमपी 20 जीए 5347- 32270
एमपी 20 एचबी 4940-76664
एमपी 20 एचबी 4350-35686
एमपी 20 डीए 0219- 63262
एमपी 20 जीए 5361- 18000

बिना रजिस्ट्रेशन मिलीं जेसीबी
जांच के दौरान जेसीबी जीजे 01 एफ क्यू 9976, जीजे 03 ईए 8104 व जीजे 03 एचई 2140 के दस्तावेज चैक किए गए, तो पता चला कि उनका संचालन तो जबलपुर में किया जा रहा है, लेकिन वे मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड नहीं है। जिस पर तीनों को जब्त कर लिया गया।
निजी का व्यवसायिक उपयोग
टीम ने ट्रेक्टर एमपी 38 एबी 9714, एमपी 34 ए 8070, एमपी 34 एए 3346 व एमपी 34 एए 1240 को पकड़ा। इन सभी वाहनों का रजिस्ट्रेशन तो निजी वाहन के तौर पर किया गया था, लेकिन ये सभी व्यवसायिक कार्य में लगे थे। टैक्टर चालकों ने टैक्टर छोडऩे की बात कही, लेकिन टीम ने उनकी भी नहीं सुनी और उन्हें जब्त कर लिया।
जमा कराया टैक्स
टीम ने वाहन एमपी 20 जीए 3040 से बकाया कर 11 हजार 732 रुपए, एमएच 04 बीजी 6824 से 23 हजार पांच सौ रुपए ओर चेचिस नंबर 06545 से चार लाख 59 हजार 655 रुपए का बकाया टैक्स जमा कराया।
वर्जन
महिन्द्रा वर्कशॉप और कठौंदा प्लांट में कार्रवाई की गई। वर्कशॉप के 13 वाहनों पर 15 लाख से अधिक कर तथा कठौंदा प्लांट के सात वाहनों पर आठ लाख से अधिक का कर बकाया था। सभी वाहनों को जब्त कर लिया गया है। कुछ वाहनों के चालक नहीं मिले, तो क्रेन फंसाकर उन्हें जब्त किया गया।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो