coronavirus पर रेलवे alert: 24 ट्रेनें रद्द, 80 फीसदी कम बिकीं प्लेटफॉर्म टिकट
पश्चिम मध्य रेलवे: 24 ट्रेनें रद्द, 80 फीसदी कम बिकीं प्लेटफॉर्म टिकट

जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने विभिन्न रेलवे स्टेशनों से शुरू और टर्मिनेट होने वाली 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रद्द की गई ट्रेनों में अधिकतर ट्रेने साप्ताहिक ट्रेनें हैं। वहीं तीन जोड़ी नियमित टे्रनें हैं। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन जहां जबलपुर रेलवे स्टेशन से आठ सौ औसतन प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री होती थी, वह बुधवार को घटकर 230 तक पहुंच गई। इसके पीछे की मुख्य वजह प्लेटफॉर्म टिकट का मूल्य 50 रुपए होना है।

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों के कारण हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर उन लोगों को ज्यादा परेशानी हुई है जो पहले से रिजर्वेशन कराकर बैठे थे। एनमौके पर रद्द हुई ट्रेनों की वजह वाजिब होने से लोग इसे सहर्ष स्वीकार भी कर रहे हैं। लोगों को किसी तरह का विरोध या यात्रा को लेकर तनाव नहीं देखा गया है। जबलपुर स्टेशन में आम दिनों की अपेक्षा बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं। वहीं रेलवे प्रशासन कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चला रहा है। लोगों को इसके नुकसान और बचने के तरीके भी विभिन्न माध्यमों से बताए जा रहे हैं।

नहीं रद्द की परीक्षाएं
रेलवे की ओर से सहायक परिचालन प्रबंधक और सहायक वाणिज्य प्रबंधक की परीक्षाएं 22 मार्च और 05 अप्रैल को कराई जा रही हैं। परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं। कार्मिक विभाग ने सहायक कार्मिक अधिकारी की परीक्षा रद्द कर दी हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज