scriptRailway news: शक्तिपुंज एक्सप्रेस की बढ़ेगी रफ्तार, नई यात्री ट्रेनों का जल्द खुलेगा मार्ग | Railway news: The speed of Shaktipunj Express will increase | Patrika News

Railway news: शक्तिपुंज एक्सप्रेस की बढ़ेगी रफ्तार, नई यात्री ट्रेनों का जल्द खुलेगा मार्ग

locationजबलपुरPublished: Feb 13, 2022 08:55:54 pm

Railway news: कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग दोहरीकरण : 21 किमी की दूसरी लाइन का सीआरएस निरीक्षण

 Indian Railway IRCTC

Indian Railway IRCTC

Railway news: जबलपुर. कोरोना काल में धीमी पड़ी कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग दोहरीकरण के कार्य ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। इस मार्ग पर 21 किमी लम्बी दूसरी लाइन का रविवार को सीआरएस निरीक्षण किया गया है। मुंबई से आए रेलवे सेफ्टी कमिश्नर ने स्पीड रन लेकर नए बनी दूसरी लाइन की मजबूती और संरक्षा का जायजा लिया। इसके साथ ही पश्चिम मध्य रेल के अंतर्गत कटनी-सिंगरौली के बीच लगभग 78 किमी रेलमार्ग पर दूसरी लाइन बिछ गई है। इस रेलपथ के दोहरीकरण से कोयला लेकर दौड़ाने वाली मालगाडिय़ां की राह आसान होगी। जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। दोहरे रेलपथ से आने वाले समय में नई यात्री ट्रेनों के चलाने का रास्ता भी खुलेगा। चौपन, रेनूकोट, रांची रोड, धनबाद, हावड़ा तक रेल कनेक्टीविटी बेहतर होगी।
– 261 किमी की कटनी-सिंगरौली रेलमार्ग दोहरीकरण योजना
– 400 करोड़ रुपए इस वर्ष बजट में योजना को आवंटित हुए
– 78 किमी के करीब रेलपथ दोहरीकरण का कार्य पूरा
एनकेजे से कान्हा बंजारी तक
कटनी-सिंगरौली के बीच रविवार को सलहना-कान्हा बंजारी (21 किमी) के बीच सीआरएस के साथ ही न्यू कटनी-कन्हा बंजारी रेलखंड पर अब डबल लाइन हो गई है। इसके साथ ही सिंगरौली छोर (महदया-देवराग्राम) से हुए रेलपथ दोहरीकरण के कार्य को मिलाकर कटनी-सिंगरौली के बीच करीब 78 किमी तक दूसरी लाइन बिछ गई है।
इलेक्ट्रिफिकेशन भी साथ-साथ
कटनी-सिंगरौली रेलखंड दोहरीकरण योजना की लागत स्वीकृति के करीब 1 हजार 763 करोड़ रुपए आंकी गई है। इस योजना में रेलपथ दोहरीकरण के साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी हो रहा है। इसलिए दूसरी लाइन बिछने के साथ ही विद्युत इंजन से ट्रेन दौड़ेगी।
100 केएमपीएच तक रफ्तार
कटनी-सिंगरौली के बीच अभी सिंगल लाइन है। इस मार्ग पर गुड्स ट्रेनों का दबाव ज्यादा है। इसके कारण यात्री ट्रेनों की चाल कई बार प्रभावित होती है। पश्चिम मध्य रेल की योजना कटनी-सिंगरौली डबल लाइन बनने के बाद इस रेलखंड पर टे्रनों की चाल बढ़ाने की है। ट्रेनों की रफ्तार बढकऱ सौ किमी प्रतिघंटा तक हो जाएगी।
वर्जन
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दूसरी लाइन बिछाई जा रही है। यह एक महत्वपूर्ण योजना है। 21 किमी बिछाई गई लाइन का सीआरएस हुआ है। दोहरीकरण के कार्य को तेजी से पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
– राहुल जयपुरियार, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पश्चिम मध्य रेल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो