scriptयहां मेट्रो सिटी की तर्ज पर तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन, बढ़ रही सुविधाएं | Railway stations being prepared on the lines of metro city here | Patrika News
जबलपुर

यहां मेट्रो सिटी की तर्ज पर तैयार हो रहे रेलवे स्टेशन, बढ़ रही सुविधाएं

शहर के रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ीं
रेल प्रशासन की कवायद
मेट्रो स्टेशन की तरह नजर आएंगे शहर के रेलवे स्टेशन

जबलपुरDec 05, 2019 / 11:21 am

virendra rajak

railway_station_.jpg

रेल यात्रियों को सबसे बड़ी राहत, इस रूट पर दौड़ेगी पांच स्पेशल ट्रेन, जानिए नया टाइम-टेबल

जबलपुर. रेल प्रशासन मुख्य रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को तेजी से डेवलप कर रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म के विस्तार के साथ रेस्टॉरेंट और लांज बनाए जा रहे हैं। आगामी कुछ वर्षों में जबलपुर समेत अन्य रेलवे स्टेशन मेट्रो स्टेशनों की तरह नजर आएंगे।
जबलपुर स्टेशन
शुरू और टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें 32
शहर से गुजरने वाली ट्रेन 120
रोजाना सफर करते हैं यात्री 70 हजार
कुल प्लेटफॉर्म 06
देश का दूसरा पिंक स्टेशन
मदन महल रेलवे स्टेशन समाज में महिलाओं की सशक्त भूमिका का परिचायक बना है। यह देश का दूसरा ऐसा स्टेशन है, जहां स्टेशन मास्टर सहित पूरा स्टाफ महिला है। यहां 150 से अधिक महिला अधिकारी-कर्मचारी तैनात हैं। इन पर ही ट्रेनों के संचालन की जिम्मेदारी है।
मदन महल (पिंक स्टेशन)
शुरू व टर्मिनेट होने वाली ट्रेन : 06
रूकने वाली ट्रेन 20
प्रतिदिन यात्रा करने वाले 10 हजार
प्लेटफॉर्म 04
दो और एस्क्लेटर लगेंगे
रेलवे बोर्ड ने कुछ समय पूर्व पश्चिम मध्य रेल को पांच नए एस्क्लेटर लगाने की अनुमति दी है। इनमें से दो जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर लगाए जाएंगे।
ये हो रहे काम
मुख्य रेलवे स्टेशन
– प्लेटफॉर्म-1 का निर्माण
– प्लेटफॉर्म-1 पर वाशिंग एप्रान और ट्रैक बदलने का काम
– प्लेटफॉर्म-6 पर रेस्टोरेंट और लॉन्ज
अधारताल स्टेशन
शुरू व टर्मिनेट होने वाली ट्रेन 02
रुकने वाली ट्रेन 10
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री 250
प्लेटफॉर्म 02
हबीबगंज की तर्ज पर मदन महल
मदन महल स्टेशन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। पूर्व में यहां से ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा था। हाल ही में यहां से टे्रनों का संचालन शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आगामी समय में चलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
ये हो रहे काम
मदन महल स्टेशन
– नए प्लेटफॉर्म का निर्माण
– प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने के साथ शेड का निर्माण
– सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार
रीमॉडलिंग से कम हुई परेशानी
मुख्य रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग से टे्रनों को आउटर पर रोकने की समस्या से निजात मिल गई है। रीमॉडलिंग के बाद ट्रेनों के लेट होने की परेशानी खत्म होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
इन स्टेशन पर होना है काम
अधारताल स्टेशन
– फुट ओवरब्रिज
– दोनों प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ेगी
– सर्कुलेटिग एरिया का विस्तार
कछपुरा रेलवे स्टेशन
– कोचिंग डिपो
– नया प्लेटफॉर्म
पार्किंग व्यवस्था
मुख्य रेलवे स्टेशन की पार्किंग को भी व्यवस्थित किया जा रहा है। प्रतिदिन यहां हजारों वाहनों का आना जाना होता है। यहां ऑटोमैटिक पार्किंग मशीन इंस्टॉल की गई है, जो वाहन के आने-जाने पर खुलती है। इस दौरान वाहन कैमरे में भी कैद हो जाते हैं।
प्लेटफॉर्म पर वाहनों का मूवमेंट
वाहन : प्लेटफॉर्म-1 : प्लेटफॉर्म-6
दोपहिया वाहन : 4000 : 8000
ऑटो व रिक्शा : 1500 : 5000
कार, अन्य चार पहिया वाहन : 1500 : 3000
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो