scriptनवरात्रि 2019 पर रेलवे का बड़ा ऐलान,देवी दरबारों तक जाएंगी दर्जनों ट्रेनें: यहां देखें सूची | Railways announces special trains for Durga Puja, Diwali, Chhath puja | Patrika News

नवरात्रि 2019 पर रेलवे का बड़ा ऐलान,देवी दरबारों तक जाएंगी दर्जनों ट्रेनें: यहां देखें सूची

locationजबलपुरPublished: Sep 21, 2019 01:31:14 pm

Submitted by:

Lalit kostha

शारदेय नवरात्र पर चलेगी स्पेशल, कई ट्रेनों को मिलेगा अस्थाई ठहराव,रेलवे ने शुरू की तैयारी
 

trains.jpg

Railways announces

navratri special train / जबलपुर. शारदेय नवरात्र पर मैहर स्थित मां शारदा के पूजन-दर्शन के लिए देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार तीन दर्जन ट्रेनों को मैहर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव दिया जाएगा। इसकी सूची भी तैयार कर ली गई है। इसमें बोर्ड की अंतिम मुहर लगना बाकी है।

ये भी पढ़ें: नवरात्रि 2019: गरबा के सबसे फेमस गाने, सुनते ही कदम झूमने लगते हैं- देखें लिस्ट

ये व्यवस्थाएं भी होंगी

– आरपीएफ, जीआरपी की तैनाती
– अतिरिक्त टिकट खिड़कियां खुलेंगी
– टिकट जांच के लिए उडऩदस्ता
– अतिरिक्त रेल अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती

अतिरिक्त कोच लगेंगे
जबलपुर से चलकर रीवा जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा सकते हैं। जबलपुर-रीवा-जबलपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने पर भी विचार हो रहा है। 29 सितंबर से श्रद्धालुओं का मैहर पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके मद्देनजर स्टेशन पर एटीवीएम मशीन लगाने के साथ कमर्शियल स्टाफ की तैनाती का चार्ट भी बना लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2019: नवरात्रि प्रतिपदा का घटस्थापना शुभ मुहूर्त एवं तिथियां, देखें पूरी जानकारी

इन ट्रेनों को मिल सकता है अस्थाई ठहराव
ट्रेन क्रमांक : ट्रेन का नाम : जाते वक्त : आते वक्त

11045/46 : कोल्हापुर-धनबाद-कोल्हापुर
11055/56 : एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी
11059/60 : एलटीटी-छपरा-एलटीटी
11067/68 : एलटीटी फैजाबाद एलटीटी
12167/68 : एलटीटी-वाराणसी-एलटीटी
12669/70 : चेन्नई-छपरा-चेन्नई
12791/92 : सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद
15268/67 : एलटीटी-रक्सौल-एलटीटी

ये भी पढ़ें: दशहरा 2019: पूरे देश में प्रसिद्ध है इस शहर का दशहरा, दुर्गा पूजा देखने विदेशों तक आते हैं लोग: video
18610/09 : एलटीटी-रांची-एलटीटी
22971/72 : बांद्रा-पटना-बांद्रा
22131/32 : पुणे-मंडुआडीह-पुणे
18205/06 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग
18201/02 : दुर्ग-गोरखपुर-दुर्ग
11037/38 : पुणे-गोरखपुर-पुणे
12578/77 : मैसूर-दरभंगा-मैसूर
19051/52 : वलसाड़-मुजफ्फरपुर-वलसाड
17610/09 : पुणे-पटना-पुणे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो