scriptBreaking News रेलवे ने बनाई क्लोन ट्रेन, इस रूट पर दौडेगी, जाने क्लोन ट्रेन की पूरी जानकारी | Railways built clone train, will run on this route | Patrika News

Breaking News रेलवे ने बनाई क्लोन ट्रेन, इस रूट पर दौडेगी, जाने क्लोन ट्रेन की पूरी जानकारी

locationजबलपुरPublished: Sep 15, 2020 07:41:04 pm

Submitted by:

virendra rajak

केवल यह यात्री कर सकेंगें सफर
इसलिए चलाई जा रही है क्लोन ट्रेन

train_2.jpg
जबलपुर, मुख्य रेलवे स्टेशन से हमसफर की क्लोन ट्रेन गुजरेगी। सिकंदराबाद से आकर दानापुर जाने वाली क्लोन ट्रेन 21 सितंबर तथा दानापुर से सिकंदराबाद जाने वाली हमसफर क्लोन ट्रेन 23 सितंबर को शुरू होगी। यह ट्रेन केवल एक-एक ट्रिप के लिए चलाई जाएगी।
क्या है क्लोन ट्रेन
पिछले दिनों रेलवे बोर्ड नेक्लोन ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया। क्लोन ट्रेन को उस रूट पर संचालित करने की बात कही गई, जिस रूट पर यात्रियों का दबाव अधिक है। क्लोन ट्रेन के स्टॉप कुछ कम किए गए और उसकी रफ्तार बढ़ाई गई। जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। जानकारी के अनुसार क्लोन ट्रेन मुख्य ट्रेन के रवाना होने के एक से दो घंटे बाद रवाना की जाएगी।
यह रहेगा टाइमटेबल
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को हमसफर की क्लोन ट्रेन क्रमांक 02787 सुबह साढ़े सात बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। यह ट्रेन रात 1.20 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दस मिनिट रूकने के बाद क्लोन ट्रेन रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर डेढ़ बजे दानापुर पहुंचेगी। वहीं दानापुर से 23 सितंबर को यह क्लोन हमसफर ट्रेन क्रमांक 02788 सुबह नौ बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 9.10 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां दस मिनिट रूकने के बाद ट्रेन रवाना होगी। यह क्लोन ट्रेन दूसरे दिन दोपहर पौने तीन बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो