जबलपुर

दीपावली से पहले रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, पढ़ें कौन-कौन सी ट्रेन रहेगी कैंसिल

जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस रहेगी रद्दनॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

जबलपुरOct 15, 2019 / 12:21 am

abhishek dixit

Special train,Diwali,Indian Railway Ministry,Indian railway stations,IRCTC,Indian Railway,Diwali 2019 date,

जबलपुर. रेल प्रशासन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर दोहरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते हरिद्वार और लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया है। पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को एवं 01702 हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 29019 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक एवं 29020 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रदद रहेगी।

जबलपुर से बरगवां के बीच चलेगी इंटरसिटी
पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से बरगवां स्टेशन के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित 16 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 01653/01654 जबलपुर-बरगवां इंटरसिटी एवं बरगंवा-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 26 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 दिसम्बर तक 67-67 ट्रिप के लिए चलेगी।

ट्रैक पर सीमेंट-गिट्टी गिरने के कारण पटरी से उतरा इंजन
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर खन्नाबंजारी रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम कटनी के लिए रवाना होने वाली मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। लोको पायलट व स्टेशन मास्टर की सूचना पर अधिकारी सक्रिय हुए और एनकेजे से बचाव दल ट्रेन से पहुंचे तथा लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन को ट्रैक पर लाया गया। हादसे की जांच शुरू हो गई है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.