एमए चतुर्थ सेमेस्टर
एमए चतुर्थ सेमेस्टर इकॉनामिक्स का पब्लिक इकॉनामिक्स विषय सेकेंड पेपर 9 जुलाई के स्थान पर 14 जुलाई को होगा। इसी तरह एमए चतुर्थ सेमेस्टर इंग्लिश लैंगवेज सेकेंड का पेपर 14 जुलाई को, एमए चतुर्थ सेमेस्टर ज्योगरफी ऑफ पॉपुलेशन ऑपशनल सेकेंड का पेपर 16 जुलाई को, एमए चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी भाषा विज्ञान एवं भाषा सेकेंड का पेपर 14 जुलाई, एमए चतुर्थ सेमेस्टर हिस्ट्री में वूमन इन इंडियन हिस्ट्री पेपर 19 जुलाई, एम चतुर्थ सेमेस्टर पॉलीटिक्ल साइंस पेपर गर्वमेंट एंड पॉलीटिक्स ऑफ मप्र विषय का पेपर 14 जुलाई, चतुर्थ सेमेस्टर साेसियोलॉजी में सोशियोलॉजी ऑफ चेंज एंड डिवल्पमेंट सेकेंड का पेपर 16 जुलाई को होगा। उक्त पेपर सुबह 7 से 10 बजे की पाली में होंगे।
एमएससी के इन पेपरों में संशोधन
एमए चतुर्थ सेमेस्टर इकॉनामिक्स का पब्लिक इकॉनामिक्स विषय सेकेंड पेपर 9 जुलाई के स्थान पर 14 जुलाई को होगा। इसी तरह एमए चतुर्थ सेमेस्टर इंग्लिश लैंगवेज सेकेंड का पेपर 14 जुलाई को, एमए चतुर्थ सेमेस्टर ज्योगरफी ऑफ पॉपुलेशन ऑपशनल सेकेंड का पेपर 16 जुलाई को, एमए चतुर्थ सेमेस्टर हिन्दी भाषा विज्ञान एवं भाषा सेकेंड का पेपर 14 जुलाई, एमए चतुर्थ सेमेस्टर हिस्ट्री में वूमन इन इंडियन हिस्ट्री पेपर 19 जुलाई, एम चतुर्थ सेमेस्टर पॉलीटिक्ल साइंस पेपर गर्वमेंट एंड पॉलीटिक्स ऑफ मप्र विषय का पेपर 14 जुलाई, चतुर्थ सेमेस्टर साेसियोलॉजी में सोशियोलॉजी ऑफ चेंज एंड डिवल्पमेंट सेकेंड का पेपर 16 जुलाई को होगा। उक्त पेपर सुबह 7 से 10 बजे की पाली में होंगे।
एमएससी के इन पेपरों में संशोधन
इसी तरह एमएससी बॉटनी चतुर्थ सेमेस्टर का बॉयोटैक्नोलॉजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग-पांचवां 9 जुलाई के स्थान पर 15 जुलाई को, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर कैमेस्ट्री में आर्गनिक केमेस्ट्री पेपर एमसीएच 402 अब 21 जुलाई को, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर मेथेमेटिक्स का एलजेबरिक टोपोलॉजी का पेपर 25 जुलाई को, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर फिजिक्स ऑफ लेजर एंड लेजर एप्लीकेशन-सेकेंड पेपर 15 जुलाई, एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर जूलॉजी में एनिमल बिहेवियर एंड न्यूरोफिजियोलॉजी का पेपर 9 जुलाई की जगह 12 जुलाई को होगा। परीक्षा का समय सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रखा गया है।
एमकाम पेपर में संशोधन
एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2022 का 9 जुलाई काे होने वाला कंज्यूमर बिहेवियर, कॉस्ट एडमिनिस्ट्रेशन एंड कंट्रोल तथा बिजनिस टैक्सेशन पेपर जीआर-डी/एफ/जी-वन अब 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उक्त पेपर सुबह 7 बजे से 10 बजे की पाली में होगा।
एमकाम चतुर्थ सेमेस्टर परीक्षा 2022 का 9 जुलाई काे होने वाला कंज्यूमर बिहेवियर, कॉस्ट एडमिनिस्ट्रेशन एंड कंट्रोल तथा बिजनिस टैक्सेशन पेपर जीआर-डी/एफ/जी-वन अब 14 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। उक्त पेपर सुबह 7 बजे से 10 बजे की पाली में होगा।
चुनाव के कारण बदलाव
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर डॉ. रश्मी टंडन ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव के कारण कई विषयों के पेपरों में बदलाव करना पड़ा है। परीक्षा तिथि को संशोधित कर कॉलेजों को अवगत कराया गया है। इनरोल हुए छात्रों को सूचित करने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए हैं।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर डॉ. रश्मी टंडन ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव के कारण कई विषयों के पेपरों में बदलाव करना पड़ा है। परीक्षा तिथि को संशोधित कर कॉलेजों को अवगत कराया गया है। इनरोल हुए छात्रों को सूचित करने के निर्देश कॉलेजों को दिए गए हैं।