एक माह पहले बनी आरसीसी सड़क उखड़ गई
जबलपुरPublished: Jan 01, 2023 12:09:26 pm
नवनिवेश कॉलोनी मुख्य सड़क का मामला, निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप


सडक़ मटेरियल गुणवत्तापूर्ण नहीं है, तभी सडक़ टिक नहीं पा रही है।
जबलपुर. गंगानगर के नवनिवेश कॉलोनी में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। यहां एक माह पहले बनी सड़क सीवर लाइन के लिए खोद दी गई थी। एक सड़क को बनाया भी गया है, लेकिन वह चालू नहीं हुई है और वह उखडऩे की कगार पर पहुंच गई है। खोदे गए हिस्से में की गई मरम्मत मलबे के रूप में उधड़ गई है।