scriptसीधे फाइल अनुमोदन पर विवि ने लगाई रोक | RDVV University banned file approval directly | Patrika News

सीधे फाइल अनुमोदन पर विवि ने लगाई रोक

locationजबलपुरPublished: Mar 19, 2019 10:05:22 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

चार कर्मचारियों के तबादले के बाद हरकत में आया विवि प्रशासन, विभागों को किया अलर्ट

RDVV University banned file approval directly

RDVV University banned file approval directly

जबलपुर।

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में विगतद दिवस चार कर्मचारियों के बिना अधिकारियों को बताए किए गए तबादले के बाद हडक़ंप मचने पर विवि प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। एेसी घटनाओं से बचने के लिए हैंड टू हैंड फाइलों को अनुमोनदन न करने का फरमान जारी किया गया है। विवि प्रशासन ने विभागों को निर्देश जारी एलर्ट रहने के लिए कहा है कि नस्तियों के मामले में सजग रहें। हालांकि विशेष परिस्थितियों में अधिकरियों की निगरानियों में छूट प्रदान की गई है। विदित हो कि चार कर्मचारियों के तबादले कर दिए गए थे जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को नहीं थी। जब ये कर्मचारी सोमवार को ज्वाइन करने पहुंचे तो इस बात का खुलासा हुआ। चारों कर्मचारियों के तबादला आदेश निरस्त कर दिए गए थे। तबादला कराए जाने के पीछे कर्मचारी नेताओं की मिलीभगत की बात सामने आई थी। विवि प्रशासन ने कहा कि यदि हैण्ड टू हैण्ड फाइल बिना किसी अधिकारी की जानकारी में लाए बिना करते है तो फाइल कराने और करने वाले कर्मचारी दोनों पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। कुसचिव डॉ.कमलेश मिश्रा ने कहा कि इस सीधे हाथो हाथ आने वाली फाइलों को पहले अधिकारियों के संज्ञान में लाने के निर्देश दिए हैं। यदि इसमें गड़बड़ी हुई तो संबंधित के िखलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आडिट आपत्तियों का शीघ्र निराकरण

रादुविवि में कुलपति की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई जिसमें आडिट आपत्तियों की समीक्षा की गई। कुलपति प्रो.कपिलदेव मिश्र ने कहा कि लंबित आपत्तियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इनका समय पर निराकरण किया जाए। यदि किसी मामले में विवादित स्थिति है तो विधि विभाग, वित्त विभाग से जानकारी ली जाए। आपत्तियों का समय निराकरण हो। बैठक में वित्त नियंत्रक सुरेश कतिया, उपकुलसचिव डॉ.दीपेश मिश्रा, सीनियर आडिटर नरेश तिवारी, आवासीय सहायक संचालक राहुल पवार आदि उपस्थित थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो