scriptजनवरी में भव्यता के साथ होगा रादुविवि का दीक्षांत | RDVV will be Convocation in January with Grandeur | Patrika News

जनवरी में भव्यता के साथ होगा रादुविवि का दीक्षांत

locationजबलपुरPublished: Oct 11, 2021 10:40:08 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

विवि प्रशासन ने लिया निर्णय, युवा दिवस पर किया जाएगा आयोजन, सुरेंद्र ङ्क्षसह बने समन्वयक
 

RDVV will be Convocation in January with Grandeur

RDVV will be Convocation in January with Grandeur

जबलपुर।
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह युवा दिवस पर 12 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। पिछला दीक्षांत विश्वविद्यालय द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते वचुर्अल रूप से किया गया था। लेकिन इस बार होने वाले दीक्षांत को परिस्थितियों अनुकूल होने के साथ भव्यता के साथ मनाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कौंसिल हॉल में शुक्रवार को इस संबंध में कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में गत दो वर्षों के स्वर्ण पदक एवं उपाधि पंजीयन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।
कुलपति प्रो. मिश्र ने कहा कि 33वां दीक्षांत समारोह शासन द्वारा प्रदत्त गाईड लाईन के अनुसार भव्यतापूर्ण ढंग से सभी की उपस्थिति में 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर आयोजित होना प्रस्तावित है। इस दिशा में अभी से आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों और आयोजन समिति को दिए। बैठक में 33वें दीक्षांत समारोह के लिये संकायाध्यक्ष प्रो. सुरेन्द्र सिंह को दीक्षांत समन्वयक का दायित्व प्रदान किया गया।
बैठक में कुलसचिव प्रो. ब्रजेश सिंह, उपकुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा, वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल व संकायाध्यक्षों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विवि संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. अलका नायक, प्रो. सुरेंद्र सिंह, प्रो. धीरेंद्र पाठक, प्रो. एसएस पांडेय, विवि ऑनलाईन केन्द्र नोडल प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता, विवि कम्प्यूटर केन्द्र प्रभारी डॉ. अजय गुप्ता, सहायक कुलसचिव अभयकांत मिश्रा, सुनीता देवड़ी, मोनाली सूर्यवंशी, मिनाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो