scriptBreaking News यहां पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में आई भारी कमी, पढ़ें यह है कारण | Reduction in the number of passport makers Breaking hatras sushant | Patrika News
जबलपुर

Breaking News यहां पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में आई भारी कमी, पढ़ें यह है कारण

20 दिन में मिल रहा अप्वॉइंटमेंट

जबलपुरOct 09, 2020 / 07:42 pm

virendra rajak

Passport

पासपोर्ट

इंटरनेशनल फ्लाइट सामान्य नहीं होने का असर


जबलपुर . मुख्य डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र (पीओपीएसके) में पासपोर्ट बनवाने जाने वालों का ग्राफ एकाएक गिर गया है। पहले जहां एक से डेढ़ माह तक अप्वॉइंमेंट फुल रहते थे, वहीं अब यह महज 20 से 21 दिनों में मिल रहे हैं। पासपोर्ट बनवाने वालों के ग्राफ में तेजी से कमी आई है।
ये है स्थिति
– 30 मार्च 2017 को शुरू हुआ था पीओपीएसके
– 40 अप्वॉइंटमेंट थे प्रतिदिन शुरुआत में
– 01 साल बाद संख्या हुई 60
– 75 तक पहुंचा आंकड़ा नवंबर 2018 में
– 80 अप्वॉइंटमेंट हुए फरवरी 2019 में
– 40 को अप्वाइंटमेंट मिल रहा 29 जुलाई 2020 से
जिले में पासपोर्ट बनवाने वाले
आयु वर्ग : संख्या (प्रतिशत में)
00-10 वर्ष : 03
11-20 वर्ष : 43
21-40 वर्ष : 40
41-60 वर्ष : 12
61 से अधिक : 02
संख्या कम, फिर भी आवेदक नहीं
पीओपीएसके में मार्च तक प्रतिदिन 80 आवेदकों के अप्वॉइंटमेंट जारी कर प्रक्रिया पूरी की जाती थी। कोरोना संक्रमण के बाद पीओपीएसके खुला, तो सोशल डिस्टेंसिंग के चलते ये संख्या 80 से घटाकर प्रतिदिन 40 कर दी गई। अब आवेदक चाहे तो पीओपीएसके में 29 अक्टूबर के बाद किसी भी तारीख का अप्वॉइंटमेंट मिल सकता है। कोरोना के बाद जब पीओपीएसके खुला, तो पूर्व में अप्वॉइंटमेंट लेने वालों ने अपना अप्वॉइंटमेंट रिन्यु कराया। जिस कारण आवेदकों की संख्या पीओपीएसके में अधिक रही।
ये लोग बनवाते हैं पासपोर्ट
– स्कूल-कॉलेज के छात्र
– मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी करने वाले
– विदेशों में छुट्टियां मनाने जाने वाले
– धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जाने वाले
यह भी है बड़ा कारण
जानकारों की माने तो पूर्व की तरह अब तक इंटरनेशनल फ्लाइट सामान्य नहीं हुई हैं। वहीं कोरोना संक्रमण के चलते लोग बाहर नहीं जाना चाह रहे। यही कारण है कि पासपोर्ट बनवाने वालों के ग्राफ में इतनी तेजी से कमी आई है। स्थिति सामान्य होने के बाद पासपोर्ट बनवाने वालों के ग्राफ में तेजी से वृद्धि होगी।

Home / Jabalpur / Breaking News यहां पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में आई भारी कमी, पढ़ें यह है कारण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो