scriptबारिश से राहत, थोड़ा कम हुआ प्रदूषण, एक्यूआई 196 पर आया | Relief from rain, pollution reduced slightly in jabalpur | Patrika News

बारिश से राहत, थोड़ा कम हुआ प्रदूषण, एक्यूआई 196 पर आया

locationजबलपुरPublished: Nov 23, 2021 01:17:29 pm

Submitted by:

Lalit kostha

बारिश से राहत, थोड़ा कम हुआ प्रदूषण, एक्यूआई 196 पर आया

pollution.jpg

pollution reduced slightly

जबलपुर। अलसुबह हुई हल्की बारिश शहरवासियों के लिए राहत लेकर आई। वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ था। वायु गुणवत्ता वेरी पुअर श्रेणी में पहुंच गई थी। सोमवार को सुबह गुणवत्ता में सुधार हुआ एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के स्तर में कमी आई। सुबह वायु गुणवत्ता पुअर श्रेणी में थी जो शाम को मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। वैज्ञानिकों के अनुसार बरसात होने के कारण धूल के कण जमीन में बैठने से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। हवा में पीएम 2.5 व पीएम 10 के स्तर में भी पिछले चौबीस घंटे में कमी आई है।

वैज्ञानिकों के अनुसार धूल के कण जमीन में बैठने से बढ़ी हवा की गुणवत्ता
सडक़ों पर रोज पानी के छिडक़ाव से कम हो सकती है शहर की समस्या


ऐसे पड़ता है स्वास्थ्य पर असर

एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के मानक-
0 से 50 – अच्छा (ज्यादा असर नहीं)
51 से 100 – संतोषजनक (सांस लेने में हल्का असहज महसूस होना)
101 से 200- मध्यम (सांस लेने में तकलीफ अस्थमा व लंग्स व हृदय के मरीजों को)
201 से 300 – पुअर (सांस लेने में ज्यादातर लोगों को असहज महसूस होना)
301 से 400- वेरी पुअर (सांस सम्बंधी बीमारी)
401 से 500 – सीवियर खतरनाक (स्वस्थ लोगों को भी तकलीफ)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो