जबलपुरPublished: Sep 22, 2022 10:58:30 am
Lalit kostha
धर्मगुरु बिशप पीसी सिंह के कारनामों की लंबी फेहरिस्त, पत्नी के नाम पर बटोरा रुपया
जबलपुर. स्कूल और सोसायटी के पैसों और संपत्ति को खुर्दबुर्द कर अपने नाम पर कराने वाले बिशप पीसी सिंह के एक के बाद एक कारनामे सामने आ रहे हैं। अब खुलासा हुआ है कि पीसी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को कई संस्थाओं में डायरेक्टर तो कई संस्थाओं में मैनेजर बना रखा है। हर माह नोरा को संस्थाओं से तनख्वाह भी दी जाती है।