scriptआखिर क्यों गर्मी के पहले की जा रही है ट्रांसफार्मरों में उथल-पुथल | repairing transformer for summer | Patrika News

आखिर क्यों गर्मी के पहले की जा रही है ट्रांसफार्मरों में उथल-पुथल

locationजबलपुरPublished: Mar 02, 2019 10:21:06 pm

Submitted by:

virendra rajak

गर्मी बढऩे के साथ कई स्थानों पर बढ़ता है लोड, निर्बाध रूप से बिजली देने कवायद

Electric Temporary Connection game running on the facility fee

Electric Temporary Connection game running on the facility fee

जबलपुर. गर्मी में लोड बढऩे से ट्रांसफार्मर में खराबी न आए और विद्युत आपूर्ति होती रहे, इसके लिए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के जबलपुर के सिटी सर्किल ने तैयारी शुरू कर दी है। शहर में एेसे स्थानों को चिह्नित किया गया, जिनमें लोड बढ़ सकता है। इसके बाद उनकी समीक्षा और अब ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ाया जा रहा है।
कई टीमों को काम पर लगाया
सिटी सर्किल ने ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ाने के लिए जोन स्तर पर टीमों का गठन किया है। अब तक लगभग आधा दर्जन ट्रांसफार्मरों के लोड बढ़ाए जा चुके हैं। हाल ही में घंटाघर स्थित ट्रांसफार्मरों में लोड बढ़ाने की कवायद की गई। साथ ही ट्रांसफार्मरों के ऑयल, कटआउट बदलने, उनकी बैलेंसिंग करने और कनेक्शनों की शिफ्टिंग करने का काम भी किया जा रहा है।
.वर्जन
गर्मी में विद्युत की मांग बढ़ती है। विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से हो, इसलिए ट्रांसफार्मरों को चिह्नित कर उनका लोड बढ़ाया जा रहा है।

– आइके त्रिपाठी, अधीक्षण अभियंता, सिटी सर्किल

शहर की स्थिति
कुल सम्भाग – ०५
कुल ट्रांसफार्मर – ४९००
कुल घरेलू उपभोक्ता – २७३५४१

…………………………
यहां बढ़ सकता है लोड

सिविल लाइंस, राइट टाउन, नेपियर टाउन, विजय नगर, शांति नगर, पचपेढ़ी, सदर, गोरखपुर, आदर्श नगर, हनुमानताल, अधारताल समेत अन्य।
……………………..
33/11 केवी में यह कार्य
– लाइनों के आसपास झाडिय़ों, डालियों की कटाई।

– झुके विद्युत पोल सीधे करना।
– ढीले तार टाइट करना।

– कटे हुए स्टे तार की जगह पर नया तार लगाना।
– टूटे व जर्जर खम्भे बदलना।
– झुके हुए वी.क्रॉसआर्म एवं टॉप क्लैम्प को सीधा करना।
– टूटे-फूटे इनसुलेटर व इनसुलेटरों को बदलना।

– जम्परों को टाइट करना व बदलना।
– ढीले स्टे टाइट करना।

– क्षतिग्रस्त गार्ड बदलना एवं सुधारना।
– कम क्षमता वाले खराब तार बदलना।
– गार्डिंग ठीक करना एवं पेल अर्थिंग करना।
……………………..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो