ऐसे समझे निगम के 79 वार्ड में आरक्षण का गणित- अनुसूचित जाति के लिए 11 वार्ड आरक्षित-
वार्ड क्र.9,29, 44, 48, 52, 53,58, 62,63,66, 78, अनुसूचित जनजाति के लिए 4 वार्ड आरक्षित-
वार्ड क्र.64,70,75,77
वार्ड क्र.1,2,3,5,10,17,20,24,27,28,36,37,38,51, 54, 57,59,65,67,71,74, अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए 6 वार्ड आरक्षित-
वार्ड क्र.9,29,48,53,58,66 अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए 2 वार्ड आरक्षित-
वार्ड क्र.70,75, अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 10 वार्ड आरक्षित-
1,10,17,20,24,27,36,57,67,71,
4,6,7,12,13,14,15,19,21,22,25,30,31,33,41,50,60,68,69,72,76,79, ---------
जिला पंचायत में पांच सीट आरक्षित जिला पंचायत में 5 सीट ओबीसी वर्ग, 2 सीट एससी,1 सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित की गईं। 9 सीट अनारक्षित रखी गईं। जिनमें वार्ड क्र. 3,13,14 व 15 महिला वर्ग के लिए व 4,5,9,10 और 16 को मुक्त रखा गया है।
----------------------
भेड़ाघाट नगर परिषद में पूर्व में 4 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे। अब केवल वार्ड क्र.11 ही पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। वार्ड क्र.4 व 6 अनुसूचित जाति, वार्ड क्र.3,9,10,12 अनुसूचित जनजाति, वार्ड क्र.1,2,7,8 अनारक्षित महिला वर्ग व वार्ड क्र.5,13,14,15 अनारक्षित हैं।
मझौली नगर परिषद में पूर्व में वार्ड क्र.3,8,9 व 10 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थे। अब वार्ड क्र.3,8,9 पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं।