ये है हाल
सीन 1- ग्वारीघाट मार्ग पर फल की दुकान में पॉलीथिन-ग्वारीघाट मार्ग में नॉन मोटराइज ट्रेक में लगी ऑटो में संचालित फल की दुकान में पॉलीथिन रखी मिली, जो फल खरीदने वालों को रखने के लिए उपलब्ध कराई जा रही थी।
सीन 2-रामपुर चौराहा िस्थत फल की दुकान में विदेशी फल की एक पाव व आधा किलो की पैकिंग रखकर विक्रय करते पाए गए। दुकान में ग्राहकों को देने भी पॉलीथिन रखी थी।
सीन3- नारियल पानी की दुकान में पॉलीथिन-नारियल पानी की रामपुर िस्थत दुकान में ग्राहकों को नारियल ले जाने पॉलीथिन उपलब्ध कराई जा रही है, इसके साथ ही दुकान में प्लास्टिक के स्ट्रा का भी उपयोग हो रहा है।