scriptRing Road, nhai,construction of the Ring Road, | लोगों को मिलेगी रिंग रोड, पांच हजार पेड़ों को देनी होगी कुर्बानी | Patrika News

लोगों को मिलेगी रिंग रोड, पांच हजार पेड़ों को देनी होगी कुर्बानी

locationजबलपुरPublished: Sep 08, 2023 12:48:53 pm

Submitted by:

gyani rajak

पांच फेज में हो रहा निर्माण, एनएचएआई कर रहा है निर्माण

photo_2023-09-07_21-40-39.jpg

जबलपुर. रिंग रोड के निर्माण में पांच हजार वृक्षों को अपनी आहूति देनी पडे़गी। रोड के बीच में छोटे-बडे़ वृक्ष काटे जाएंगे। एनएचएआई ने इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। दूसरी तरफ इन वृक्षों के बदले कम से कम 50 हजार नए पौधे लगाने का दावा किया गया है, मगर इससे पहले हाइवे पर पौधों की हालत ठीक नहीं है। सड़क बनने के बाद उन्हें कोई देखता तक नहीं है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.