scriptभीषण सडक़ हादसों से थर्राया जबलपुर, दो की मौत, 10 घायल | road accident:in jabalpur,two killed, 10 injured | Patrika News
जबलपुर

भीषण सडक़ हादसों से थर्राया जबलपुर, दो की मौत, 10 घायल

road accident:ग्वारीघाट के पोलीपाथर में बिजली के खम्भे से टकराकर कार पलटने से चालक की मौत, वहीं कटंगी रोड पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जबलपुरSep 27, 2019 / 12:56 am

santosh singh

caraccident.jpg

caraccident.jpg

जबलपुर. भीषण सडक़ दुर्घटनाओं से जबलपुर थर्रा गया। 12 घंटे के अंदर एक के बाद एक हुए हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। ग्वारीघाट रोड पर तो बिजली पोल से टकरा कर पलटी कार में चालक स्टेरिंग व सीट के बीच बुरी तरह से फंस गया। वहीं कटंगी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवार को कुचलते हुए निकल गया। इसी रोड पर अल सुबह यात्रियों को लेकर छतरपुर से जबलपुर आ रही तिवारी ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। वहीं तीन अन्य सडक़ दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं।
स्टीयरिंग व सीट के बीच फंसा रहा कार चालक
ग्वारीघाट थान अंतर्गत पोलीपाथर में बुधवार देर रात तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। हादसे में चालक स्टीयरिंग और सीट के बीच दब गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को सीधा कर चालक को निकाला गया, जब तक समीर की सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
ग्वारीघाट रोड पर रात दो बजे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार पुराना रेलवे स्टेशन ग्वारीघाट निवासी समीर प्रजापति (28) भाई शरद प्रजापति के साथ दवा दुकान चलाता था। दोनों भाई दवा दुकान बंद कर बुधवार रात एक बजे घर गए। इसके बाद समीर जरूरी काम बताकर कार एमपी 20 सीएच 3475 से गोरखपुर चला गया। रात करीब दो बजे वह घर लौट रहा था, तब ये हादसा हुआ। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घर वालों को हादसे की खबर दी।

accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

इधर, ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कटंगी थानांतर्गत दमोह रोड पर झगरा गांव के पास ट्रक ने बुधवार देर रात बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार बड़ा तालाब बोरिया निवासी प्रमोद चौधरी (28) की मौत हो गई। उसे मुंह, नाक, सिर पर चोट आई थी। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया। एक राहगीर ने प्रमोद के मोबाइल से उसके बड़े भाई राकेश चौधरी को हादसे की सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
कार की टक्कर से पिता-पुत्र घायल
केंट थानांतर्गत यादगार चौक पर तेज रफ्तार कार एमपी 35 सीए 0486 के चालक ने सदर बाजार निवासी संदीप दीक्षित के दोपहिया वाहन को टक्कर मार दिया। हादसे में संदीप दीक्षित और उनका बेटा घायल हो गए। वह सुबह 10.45 बजे बेटे को मॉडल हाई स्कूल से घर ले जा रहे थे। घायल-पिता पुत्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भेड़ाघाट में हाइवा की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत बैंक के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार चौधरी मोहल्ला निवासी पंजीबलाल चौधरी बुधवार को मजीठा निवासी केहर चौधरी के साथ बाइक से उडऩा होते हुए पाटन जा रहा था। भेड़ाघाट चौराहे से आगे हाइवा (एमपी 20 एचबी 8388) चालक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों को चोटें आई हैं। बाइक पर पीछे बैठे केहर सिंह को गम्भीर हालत में मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

 

bus-accident.jpg
IMAGE CREDIT: patrika

कटंगी के भिलौदा गांव के पास तेज रफ्तार बस पलटी, छह यात्री घायल
कटंगी थाना अंतर्गत भिलौदा गांव के पास गुरुवार सुबह पांच बजे तेज रफ्तार बस पलट गई। हादसे में छह यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को एम्बुलेंस से कटंगी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर फरार हो गए। पुलिस ने बस जब्त कर चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है। बता दें कि सप्ताह भर पहले भी कटंगी रोड पर बड़ा हादसा हुआ था।
छतरपुर से जबलपुर आ रही थी बस
पुलिस के अनुसार तिवारी ट्रांसपोर्ट की बस (एमपी 41 पीए 0793) बुधवार रात छतरपुर के राजनगर से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी। बस में दरगवां बड़ा मलेहरा निवासी चिंतामन राय पिता किशोरीलाल राय के साथ जबलपुर रिश्तेदारी में आ रहे थे। चिंतामन राय ने बताया कि बस में 20 यात्री सवार थे। चालक तेज रफ्तार में बस चला रहा था। सुबह पांच बजे कटंगी के भिलौदा गांव के पास बस सडक़ के बाईं ओर पलट गई। हादसे में उसके पैर, पिता किशोरीलाल सहित प्रभा दुबे, रमेश श्रीमाली, रामकिशन दुबे, मटरू खान घायल हो गए।
15 दिन में दूसरा बड़ा हादसा
इससे पहले 18 सितम्बर को बेलखाड़ू के झगरा गांव के पास तेज रफ्तार बस बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारने के बाद पलट गई थी। हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत हो गई थी। हादसे में बस में सवार छह यात्री घायल हुए थे।

Home / Jabalpur / भीषण सडक़ हादसों से थर्राया जबलपुर, दो की मौत, 10 घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो