scriptवाहन की टक्कर से मजदूर की मौत | road accident labour death | Patrika News

वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत

locationजबलपुरPublished: Jul 22, 2018 07:11:07 pm

Submitted by:

deepankar roy

पुलिस ने मर्ग प्रकरण कायम कर जांच में लिया

road accident labour death

road accident labour death

जबलपुर। जिले में सड़क दुघर्टनाओं में इजाफा होता जा रहा है। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। इसका कारण वाहनों का तेज गति से चलना है। भारी व हल्के वाहनों के साथ बाइक चालक काफी तेज गति से वाहन दौड़ा रहे हैं। लोग तेज वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान को गंवा रहे हैं। सबसे ज्यादा दुर्घटना भारी वाहनों के चलते हो रहा है। बाइक चालक और राहगीर अक्सर इनकी चपेट में आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों पर तो इनकी गति इतनी तेज रहती है कि जरा सी लापरवाही लोगों की मौत का कारण बन जाती है। कहने को पुलिस बल शहर सहित अन्य जगहों पर तैनात रहता है लेकिन तेज गति के वाहनों पर लगाम नहीं लगने से दुर्घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। शहर में विगत एक माह में तेज गति के वाहनो ंसे कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस जब तक तेज गति के वाहनों पर लगाम नहीं लगाएगी तब तक दुर्घटना को नहीं रोका जा सकता है। इसी प्रकार की एक दुर्घटना में वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत हो गई । पोल्ट्री फार्म के वाहन ने मजदूर को टक्कर मार दी। घायलावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।


पुलिस ने मर्ग प्रकरण कायम कर जांच में लिया
खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया भ_ा मोहल्ला स्थित पोल्ट्री फार्म के वाहन ने वहीं के मजदूर को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार राजेंद्र कुमार पटेल की पिपरिया के पोल्ट्री फार्म में भ_ा मोहल्ला निवासी पुरुषोत्तम सोनी (58) काम करता था। सुबह 10 बजे वह पोल्ट्री फार्म में काम कर रहा था। तभी पोल्ट्री फार्म की गाड़ी एमपी 20 जीए 4480 के चालक मनोज सिंह ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो