scriptरोड डिवाइडर तोडकऱ कार दूसरी साइड पर लोडिंग वाहन से टकराई थी | Road divider smashed car crashed into loading vehicle on other side | Patrika News

रोड डिवाइडर तोडकऱ कार दूसरी साइड पर लोडिंग वाहन से टकराई थी

locationजबलपुरPublished: Aug 02, 2020 01:04:55 am

Submitted by:

santosh singh

-कार में सवार सभी नागपुर में रोड कंस्ट्रक्शन कम्पनी के निकले कर्मी, लौट रहे थे बिहार

 Road Accident  (Symbolic photo)

Road Accident (Symbolic photo)

जबलपुर। गोसलुर थानांतर्गत बरनू तिराहे के पास शुक्रवार देर रात कार चालक की लापरवाही से एक्सीडेंट की बात सामने आयी। कार चालक को नींद का झोंका आया फिर मोड़ पर रफ्तार की वजह से वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा था। कार रोड डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे लोडिंग वाहन के बोनट से टकरा कर तीन बार पलट गई थी। कार में सवार सभी सडक़ निर्माण कंपनी मोंटेकार्लो महाराष्ट्र में काम कर रहे थे और कार से बिहार गांव जा रहे थे।
गोसलपुर टीआई संजय भलावी ने बताया कि कार यूपी 53 एपी 2695 में सवार निमसर जिला गया (बिहार) मनोज शर्मा (48), खरारी जिला रोहतास निवासी राजू कुमार (28), इसी जिले के पौनी गांव निवासी सौरव कुमार, समस्तीपुर भद्रपुर निवासी प्रवेश कुमार, अहरोरा जिला मिर्जापुर यूपी निवासी विवेक कुमार एक साथ घर के लिए नागपुर से निकले थे। बरनू तिराहे पर देर रात 12 बजे के लगभग कार अनियंत्रित हो गई। कार रोड डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी रोड पर कटनी से जबलपुर आ रहे लोडिंग वाहन एमपी 20 जीबी 2584 के बोनट से टकरा गई थी। इसके बाद कार तीन बार पलटी खायी।
दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर से हाईवे हुआ जाम-
दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार मनोज शर्मा व राजू कुमार और लोडिंग वाहन चालक गांधी व्यायाम शाला रांझी निवासी मुरली मनोहर (35) की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोगों के साथ लोडिंग वाहन में सवार बजरंग नगर निवासी नरबद पटैल व राजेश पटेल घायल हुए थे। सभी घायलों को दमोहनाका स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाकर पुलिस ने लगभग दो घंटे के बाद आवागमन खुलवाया। इस एक्सीडेंट की अलग से ट्रैफिक विभाग भी जांच करेगा। जांच में देखेंगे कि हादसा कहीं रोड इंजीनियरिंग में खामी की वजह से तो नहीं हुआ। रोड डिवाइडर पर रेडियम आदि लगाने के संस्तुति दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो