जबलपुर

नशे का शौक पूरा करने के लिये करते थे लूट, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, देखें वीडियो

2 लुटेरे पुलिस गिरफ्त में,ओमती एवं ग्वारीघाट मे हुई लूट का खुलासा

जबलपुरAug 12, 2018 / 04:24 pm

deepankar roy

Robbery used to passion of drug addiction

जबलपुर। पुलिस ने ओमती एवं ग्वारीघाट में हुई लूट का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ लिया है। लुटेरे नशे का शौक करने के लिए लूट कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ओमती में 9 अगस्त को नितिन रामनानी उम्र 32 वर्ष निवासी नेपियर टाउन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह भंवरताल गार्डन से मार्निंंग वाक कर पैदल घर जा रहा था। सुबह लगभग 8.50 बजे जैसे ही जैन मंदिर के पास पहुचा उसी समय नीले रंग की पल्सर में सवार दो युवक उसके हाथ से बैग छीनकर भाग गये है। बैग मे एक नोकिया कम्पनी का मोबाईल , अधार कार्ड एवं वोटर आईडी तथा नगद 300 रुपए एवं योगासन करने के कपड़े की चादर रखी हुई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 354/18 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
्रघटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह ने आरोपियो की पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया। इस पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती एसके. शुक्ला द्वारा क्राइम ब्रांच एवं थानों की टीम को लगाया गया।

पुलिस ने पकड़ा
क्राइम ब्रा्रच की टीम ने पतासाजी करते हुये 11 अगस्त को पुल नं. 03 बराट रोड पावर हाउस के पास से घेराबंदी कर आरोपी शुभम जयसवाल पिता सूरज जैसवाल उम्र 24 साल निवासी एसबीआई कालोनी उखरी थाना कोतवाली एवं अमित पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 18 साल निवासी गुप्तेश्वर कोलमाईन्स कालोनी चौरसिया का मकान थाना गढा स्थाई पता रामनगर जिला सतना को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर साईकिल एमपी 20 एमवाय 6588 एवं नितिन रामनानी का छीना हुआ नोकिया कंपनी का मोबाईल फोन, नगद 300 रुपए एवं एक बैग आई डी बोटर कार्ड , आधार कार्ड बरामद किया गया । उपरोक्त पकड़े गये आरोपियों से सघन पूछताछ की गयी तो आरोपियो ने थाना ग्वारीघाट अन्तर्गत इंद्रपुरी कालोनी में 8 अगस्त को एक महिला के हाथ से बैग छीनना स्वीकार किया जिसकी रिपोर्ट 8 अगस्त को सुहागी कमानिया गेट निवासी उर्मिला बर्मन के द्वारा थाना ग्वारीघाट में की गयी थी। पकड़े गये उपरोक्त आरोपियो से थाना ग्वारीघाट अन्तर्गत हुई लूट का सामान पर्स, 1 मोबाईल सैमसंग कम्पनी का , 1 घडी एंव नगदी 990 रुपए जप्त किया गया है, पूछताछ पर और भी वारदातें का खुलासा होने की सम्भावना है।

नशे का शौक पूरा करने करते थे लूटपाट
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी शुभम जैसवाल थाना कोतवाली का निगरानी बदमाश है नशा करने का आदि है। शुभम जैसवाल की दोस्ती अमित पटेल से नशा मुक्ति केन्द्र में हुई थी। नशे का शैक पूरा करने के लिये अमित पटेल भी शुभम के साथ मिलकर लूट करने लगा।

पकडऩे में ये रहे शामिल
शातिर लुटेरों को पकडऩे में थाना प्रभारी ओमती नीरज वर्मा, थाना प्रभारी ग्वारीघाट रमन सिंह मरकाम, क्राइम बां्रच के निरीक्षक जोधन सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, प्रशांत सोलंकी, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, रामसहाय, अरविंद, खुमान, राजाबाबू , अरूण व्यास, संतोष सिंह, दीपक रघुवंशी, की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने टीम को पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की है।

Home / Jabalpur / नशे का शौक पूरा करने के लिये करते थे लूट, पुलिस ने ऐसे पकड़ा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.