जबलपुरPublished: Jan 10, 2023 05:41:20 pm
Ashtha Awasthi
रोबोट संभालेगा खेती की बागडोर, पौधे लगाएगा-दवा छिड़केगा
जबलपुर। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के दौर में अब रोबोट खेती की बागडोर संभालेंगे। किसानों का काम आसान बनाने युवाओं की टीम ने एग्रीकल्चर रोबोट बनाया है। इस रोबोट से 600 पौधों को लगाने व सब्जी की नर्सरी बनाई जा सकत है। रोबोट का रन टाइम 7 घंटे है। इसे बढ़ाया जा रहा है। रोबोट 360 डिग्री पर दवा का छिड़काव कर सकता है। अग्रांशु द्विवेदी, इनक्यूबेशन सेंटर प्रभारी का कहना है कि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट युवाओं ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का प्रयोग कर कार की बैट्री से स्वचलित एग्रीकल्चर रोबोट बनाया। एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की मदद व फंडिग से रोबोट को अपडेट किया जा है।