scriptरेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले युवकों को किया गिरफ्तार | RPF arrested 4 youths who stole luggage and cash of passengers in train | Patrika News

रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाले युवकों को किया गिरफ्तार

locationजबलपुरPublished: Oct 19, 2021 06:54:18 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-चार युवक पकड़े गए, 70 हजार रुपये से ज्यादा का माल बरामद

आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया

आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी करने वालों को गिरफ्तार किया

जबलपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने वालों चार युवकों को गिरफ्तार कर 70 हजार रुपये से ज्यादा का माल बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों ने जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल के यात्रियों का सामान चुराया था। उन सभी ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रेल सुरक्षा बल पोस्ट हबीबगंज के स्टाफ आरक्षक अवतार सिंह धाकड़ व आरक्षक राजेंद्र मीणा ने 13 अक्टूबर को चार संदिग्ध युवकों को गाड़ी संख्या 02270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल के हबीबगंज स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन की अलग-अलग बोगियों से चढ़ते-उतरते की बार देखा। संदेह के आधार पर चारों को पकड़ कर पूछताछ की गई तो उन सब ने कबूल किया कि गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल में जबलपुर से ग्वालियर तक का रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने के दौरान गाड़ी संख्या 02174 से दो मोबाईल फोन तथा हबीबगंज आगमन के बाद गाड़ी संख्या 02270 से दो मोबाईल फोन, यानी कुल चार मोबाईल फोन चुराया।
उन चारों ने अपना नाम व पता, मो. सलमान पुत्र मो. हनीफ (उम्र 24 वर्ष), निवासी जबलपुर, आदिल अली पुत्र अयुब खान (उम्र 26 वर्ष), निवासी जबलपुर, आदिल अहमद पुत्र इकबाल (उम्र 28 वर्ष), निवासी सोनकक्ष देवास और मो. आवेद पुत्र पप्पू शकील (उम्र 22 वर्ष), निवासी जबलपुर बताया।
रेलवे सुरक्षा बल की प्राथमिक पूछताछ व जांच में चारो आरोपियों को चार मोबाईल फोन व 4600 रुपये नकद के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी हबीबगंज को सुपुर्द किया गया। जीआरपी हबीबगंज ने चारो आरोपियों की अग्रिम जांच करते हुए, पुलिस रिमांड पर लेकर जांच की। फिर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके पास से लेडीज पर्स, चांदी की पायल, कान की बाली, नांक की लौंग, ड्राइविंग लाइसेंस, कुछ जरूरी कागजात तथा नगद राशि सहित कुल 70,620 रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो