scriptहज यात्रा के नाम पर 83.95 लाख रुपए की ठगी | Rs. 83.95 lakhs cheating on the name of Haj | Patrika News

हज यात्रा के नाम पर 83.95 लाख रुपए की ठगी

locationजबलपुरPublished: Feb 08, 2019 12:52:11 am

Submitted by:

santosh singh

हनुमानताल थाने में आइएस हज उमरा टूर सर्विस के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज

Accused of cheating with artists

Accused of cheating with artists

जबलपुर. हज यात्रा कराने के नाम पर 76 लोगों से 83.95 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपी आइएस हज उमरा टूर सर्विस के संचालकों के खिलाफ बुधवार को हनुमानताल पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में इकबाल पटेल, इमरान पटेल, नूर मो. पटेल, शब्बीर हुसैन को आरोपी बनाया है।
दिसम्बर 2017 में हुई थी मुलाकात
पुलिस ने बताया, मक्का नगर गली नम्बर- दो संजय गांधी वार्ड निवासी एहसानुलहक ने शिकायत की थी, वे दिसम्बर 2017 में उमरा करने गए थे। इस दौरान उनकी मुलाकात हज, उमरा कराने वाली संस्था आइएस हज उमरा टूर्स करीम मेनसन कम्बेकर स्ट्री डोंगरी मुम्बई के प्रोपराइटर इकबाल और इमरान से हुई।
76 लोगों की बुकिंग के एवज में दिए 1.07 करोड़
अप्रैल 2018 में उसने उमरा टूर के लिए 37 सीटों का आरक्षण कराते हुए 17 लाख 55 हजार 112 रुपए दिए। जुलाई 2018 में भी 37 सीट बुक कराई। 20 सीट के एवज में 2.80 लाख की दर से और 17 सीटें तीन लाख की दर से बुक कराई। टूर्स कम्पनी को कुल एक करोड़ सात लाख रुपए दिए। 10 अगस्त 2018 को मुम्बई से फ्लाइट की जानकारी दी गई। वह छह अगस्त को यात्रियों के साथ पहुंचा। उसे वीजा लगवाने की बात कहकर आठ दिन तक रोका गया। फिर सभी को लौटा दिया गया। उसने रुपए लौटाने के लिए कहा तो कम्पनी ने 23 लाख पांच हजार रुपए लौटाए। शेष रकम नहीं लौटा रहा है।
उधर, बैंक अधिकारी बनकर 49 हजार की ठगी,केंट थाने में प्रकरण दर्ज
बैंक अधिकारी बनकर जालसाज ने टैगोर गार्डन निवासी एक व्यक्ति के खाते से 49 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। केंट पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर जालसाज के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार जगमोहन पाल के मोबाइल पर 24 अक्टूबर 2018 को एक कॉल आया था। जिसने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि उसका खाता बंद हो रहा है। खाता चालू रखने के लिए उसने धोखे से एटीएम का 16 अंकों वाला नम्बर पूछा और फिर मोबाइल पर आए ओटीपी लिया। फिर उसके खाते से 49 हजार रुपए निकाल लिए। बाद में पता चला कि उक्त रकम झारखंड के रामगढ़ा जिले में किसी रेखा देवी के खाते में रकम ट्रांसफर की गई है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो