scriptट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, एक्सट्रा कोच बनेंगे सहारा | rush in trains | Patrika News
जबलपुर

ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग, एक्सट्रा कोच बनेंगे सहारा

गर्मी की छुट्टियों ने बढ़ाई वेटिंग, गर्मी में बाहर घूमने जाते हैं लोग

जबलपुरMar 12, 2019 / 09:28 pm

virendra rajak

satna to mumbai train reservation news in hindi

satna to mumbai train reservation news in hindi

गर्मी की छुट्टियों ने टे्रनों में वेटिंग का ग्राफ बढ़ा दिया है। स्कूलों के अवकाश के दौरान बड़ी संख्या में लोग छुट्टियां मनाने शहर के बाहर जाते हैं। एेसे में कन्फर्म टिकट न मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हलांकि यात्रियों को परेशानी न हो, इसलिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का जहां संचालन किया जा रहा है, वहीं कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेनों में स्लीपर में १०० से लेकर ३०० तक की वेटिंग है।
गरीबरथ फुल
जबलपुर से मुंबई के लिए सीधे चलने वाली एकमात्र ट्रेन जबलपुर-मुंबई गरीबरथ फुल हो गई है। रोजाना इस ट्रेन में १०० से २०० तक की वेटिंग है। इसमें एक से दो अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।
उत्तर भारत की ट्रेनों में मुसीबत
इन दिनों बड़ी संख्या में शहर से लोग उत्तरभारत की ओर जाते हैं। लेकिन उत्तरभारत के चंद रेलवे स्टेशनों को छोड़ दें, तो जबलपुर से वहां के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। एेसे में उत्तरभारत जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है।
दयोदय में लगेगा अतिरिक्त कोच
अजमेर में इन दिनों उर्स चल रहा है। इसके चलते भारी संख्या में जायरीन अजमेर जा रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से चलने वाली एकमात्र सीधी ट्रेन दयोदय में एक्सट्रा कोच तो लगा दिया है, इसके बावजूद यात्रियों को लम्बी वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को रवाना हुई गाड़ी संख्या १२१८१ दयोदय एक्सप्रसे में तीन शयनयान द्वितीय श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए गए। बुधवार को इन अतिरिक्त कोचों की संख्या दो होगी।
यह है स्थिति

रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें:- १२०

रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:-७००००

जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:- ०६

——

गर्मी में यह

रोजाना गुजरने वाली ट्रेनें:- १४० लगभग
रोजाना यात्रा करने वाले यात्री:-१३००००

जबलपुर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें:- ०६

—————

अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग

स्लीपर:- १०० से ३०० तक
एसी थ्री:- ८० से १०० तक

एसी टू:- ५० से ६० तक
एसी वन:- १० से ४०
——
जबलपुर से मुंबई

कुल ट्रेनें:- ३१
रोजाना ट्रेनें:-०५

साप्ताहिक ट्रेनें:- २६
वेटिंग:- २५० से अधिक

जबलपुर से दिल्ली
कुल ट्रेनें:- ०४

रोजाना ट्रेनें:-०३
साप्ताहिक में तीन दिन:- ०१

वेटिंग:- २०० से अधिक
जबलपुर से वैष्णोदेवी:-
कुल ट्रेनें:- ०१
रोजाना ट्रेनें:- ०१

साप्ताहिक ट्रेनें:-००
वेटिंग:- २०० से अधिक

जबलपुर से नैनी
कुल ट्रेनें:- ५० से अधिक

रोजाना ट्रेनें:-०७
साप्ताहिक ट्रेनें:- ४३

वेटिंग:- ३०० तक
जबलपुर से गोवा

कुल ट्रेनें:- ०२
रोजाना ट्रेनें:-००
साप्ताहिक ट्रेनें:- ०२
वेटिंग:- ३०० से अधिक

जबलपुर से पुणे
कुल ट्रेनें:- ०६

रोजाना ट्रेनें:-०१
साप्ताहिक ट्रेनें:- ०५

वेटिंग:- १८० से अधिक
जबलपुर से जयपुर

कुल ट्रेनें:- ०१
रोजाना ट्रेनें:-०१

साप्ताहिक ट्रेने:-००
वेटिंग:- २०० से अधिक
————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो