जबलपुर

संजय साहू बने जबलपुर के लोकायुक्त एसपी

-अब तक लोकायुक्त एसपी रहे अनिल विश्वकर्मा उज्जैन स्थानांतरित

जबलपुरOct 26, 2021 / 02:10 pm

Ajay Chaturvedi

नए लोकायुक्त एसपी संजय साहू

जबलपुर. संयज साहू ने लोकायुक्त एसपी, जबलपुर का पदभार संभाल लिया। अब तक एसपी लोकायुक्त रहे अनिल विश्वकर्मा का तबादले उज्जैन कर दिया गया है। बता दें कि साहू इससे पूर्व जबलपुर में सीएसपी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब साहू ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं। बताया कि जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट व छिंदवाड़ा जिले के नागरिक भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ रणनीति तय कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
साहू ने कहा कि लोकायुक्त के कामकाज से शिकायतकर्ताओं को निराशा नहीं होनी चाहिए। समय सीमा तय करते हुए शिकायतों का निराकरण किया जाए। शासकीय कामकाज में होने वाली भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतों को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि लोकायुक्त कार्यालय के लिए शासन स्तर से जमीन का आवंटन हो चुका है। अब प्रयास होगा कि जल्द से जल्द कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो। सोमवार रात आयोजित सादे समारोह में लोकायुक्त टीम ने उज्जैन स्थानांतरित एसपी अनिल विश्वकर्मा को विदाई दी। गई। इस मौके पर साहू ने स्थानांतरित लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के कामकाज की सराहना की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.