जबलपुर

संस्कार कांवड़ यात्रा लाइव: भगवाधारी 60 हजार कांवडिय़ों ने दिया शिव का ये विशेष संदेश

कांवड़ यात्रा में भगवाधारी शिव भक्त जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल

जबलपुरJul 29, 2019 / 09:52 am

Lalit kostha

sanskar kawad yatra jabalpur

जबलपुर। संस्कारधानी की पहचान बन चुकी संस्कार कांवड़ यात्रा आज 9 वीं बार सावन के दूसरे सोमवार के अवसर नगर भ्रमण पर निकाली गई। कांवड़ यात्रा में भगवाधारी शिव भक्त जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे, शिव का जयकारा लगाते हुए शिव का संदेश देने शामिल हुए।

समर्थ भैयाजी सरकार के सान्निध्य में सबसे मां नर्मदा तट ग्वारीघाट में पूजन किया गया। इसमें प्रदेश सरकार के मंत्रियों समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसके बाद सभी कांवडिय़ों ने एक कांवड़ में मां नर्मदा का जल भरा, दूसरी कांवड़ में शिव रूपी पौधे, आम, नीम, पीपल, बरगद, समी आदि फलदार पौधे लेकर कैलाशधाम मटामक की ओर चल पड़े।
करीब 32 किमी लंबी इस यात्रा में करीब 200 स्वागत मंच लगाए गए। जहां से कांवडिय़ों को प्रसाद वितरण के साथ साथ पानी आदि दिया गया। इसके अलावा दर्जन भर एंबुलेंस व पुलिस बल व 2000 वालेंटियरों ने पूरे मार्ग में व्यवस्था संभाल रखी थी।

Home / Jabalpur / संस्कार कांवड़ यात्रा लाइव: भगवाधारी 60 हजार कांवडिय़ों ने दिया शिव का ये विशेष संदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.