जबलपुर

साड़ी दुकान का वीडियो वायरल, पुलिस बोली $#$@न साब शर्म से डूब मरो…देखें वीडियो

चोर दरवाजे से साड़ी दुकान में ग्राहक बुलाना पड़ा महंगा, पहुंच गई पुलिस

जबलपुरApr 14, 2021 / 01:52 pm

Lalit kostha

saree shop open in lockdown

जबलपुर। एक साड़ी दुकानदार चोरी चुपके अपनी दुकान चलाने की जुगत लगा बैठा था, लेकिन पुलिस वालों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने न केवल ग्राहकों को बल्कि दुकानदार को जमकर खरी खोटी सुना दी। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जबलपुर या आसपास के लिए गांव का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो में पुलिस वाले जमकर दुकानदार की क्लास लगाते हुए दिखाई दे हैं। ग्राहकों की बात करें तो वे अपने बच्चों तक को लेकर साड़ी खरीदने पहुंचे थे। पुलिस वालों से दुकानदार माफी मांगते हुए दिखाई दे रहा है।

 

आधा सैकड़ा ग्राहक थे दुकान में
जानकारी के अनुसार उक्त दुकानदार ने ग्राहकों को अंदर बुलाने के लिए चोर दरवाजा खोल रखा था, जहां से उसने करीब आधा सैकड़ा ग्राहक जिनमें महिलाएं पुरुष सभी शामिल हैं, को दुकान के भीतर कर लिया था। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो वे भी उसी दरवाजे से घुस गए। अंदर का नजारा देख वे कहने लगे कि कोरोना फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। लॉकडाउन के बाद भी आप लोगों को समझ नहीं आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात भी वीडियो में कही है।

Hindi News / Jabalpur / साड़ी दुकान का वीडियो वायरल, पुलिस बोली $#$@न साब शर्म से डूब मरो…देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.