script

फर्जी बिल लगाकर सरपंच,सचिव ने हड़पी राशि, मचा हड़कंप

locationजबलपुरPublished: May 15, 2018 04:46:31 pm

Submitted by:

amaresh singh

फर्जी बिल दस्तावेज तैयार कर फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि को नियम विरूद्ध तरीके से हड़प लिए हैं।

sarpanch fraud in money

sarpanch fraud in money

कटनी। जनपद क्षेत्र रीठी की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त ग्राम पंचायत बिलहरी में सरपंच व सचिव की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते आए दिन नये-नये मामले प्रकाश में आते जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बिलहरी के उपसरपंच ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीठी को दी गई शिकायत में बताया है कि सरपंच गौरीशंकर गोस्वामी एवं सचिव प्रकाश रैदास द्वारा मि अजय कुमार बर्मन के नाम से फर्जी बिल दस्तावेज तैयार कर फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि को नियम विरूद्ध तरीके से हड़प लिए हैं। जानकारी के अनुसार मि अजय कुमार बर्मन के नाम से सीसी रोड निर्माण घिनौची रोड से दस्सू अग्रवाल के घर तक सामग्री के लिए दो बिल लगाए गए हैं। जिसका पहला बिल 26 सितंबर 2017 को लगाया गया है, जिसका बिल नंबर 45 है। जिसका इपीओ नंबर 1331762 है। इस ईपीओ में कुल राशि 3,92, 300 रुपए है। इसमें मि अजय बर्मन के नाम पर 1 लाख 90 हजार 800 रुपए डाले गए हैं। जिसका दूसरा बिल 7 अक्टूवर 2017 को लगाया गया है, जिसका बिल नंबर 8 है, जिसका इपीओ नंबर 1353576 है, इस इपीओ में कुल राशि 4 लाख 97 हजार रुपए है। कुल मिलाकर बिलहरी सरपंच गौरीशंकर गोस्वामी तथा सचिव प्रकाश रैदास द्वारा मि अजय कुमार बर्मन के खाते में 3 लाख 60 हार 800 रुपए की राशि फर्जी तरीके से डाली गई है।


शिकायतों पर नहीं हो रही कार्रवाई
रीठी सीइओ को सौंपी शिकायत में ग्राम पंचायत बिलहरी के उपसरपंच विनोदशंकर शर्मा ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस तरह की मनमानी कई दिनों से चल रही है। सरपंच गौरीशंकर गोस्वामी व सचिव प्रकाश रैदास द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी बिल लगाकर नियम विरूद्ध तरीके से शासन की राशि को हड़प लिया गया है। उपसरपंच विनोदशंकर शर्मा ने जांच कर दोषी सरपंच और सचिव पर कार्यवाई की मंाग की है। ग्राम पंचायत बिलहरी का कोई पहला मामला नहीं है, यहां हमेशा ही सरपंच और सचिव द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर नियम विरूद्ध तरीके से शासन की राशि हड़पी जा रही है, जिसकी शिकायतें भी ग्रामीणों द्वारा लगातार उच्चाधिकारी से की जा रही है, लेकिन शिकायतों ने पुलिंदे अधिकारियों की टेबल में जमा हो जाने के बाद भी अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इस संबंध में सरपंच और सचिव से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया
गया, लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो पाया।


मामले की जांच कराई जा रही है
ग्राम पंचायत बिलहरी में शासकीय राशि में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप सिंह, सीइओ, जनपद पंचायत रीठी

ट्रेंडिंग वीडियो