scriptएमएसएमई उद्योगों को बीमार होने से बचाएं | Save MSME industries from getting sick | Patrika News

एमएसएमई उद्योगों को बीमार होने से बचाएं

locationजबलपुरPublished: Apr 04, 2020 11:09:44 pm

Submitted by:

prashant gadgil

मप्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन की मांग
 

indian_industry.jpg

Crisil warns, Corona will have impact on Indian industry for long time

जबलपुर . मप्र स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज ऑर्गनाइजेशन ने प्रदेश की सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बीमार होने से बचाने के लिए सहयोग की बात कही है। संगठन के अध्यक्ष अरुण जैन एवं महासचिव विपिन कुमार जैन का कहना है कि कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में प्रदेश के सभी व्यापारी उद्योगपति शासन के साथ हैं। लेकिन आगामी समय में इन उद्योगों को संबल देने की जरुरत है। संगठन ने इसके लिए प्रदेश शासन को कुछ सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया कि विद्युत प्रदाय पर लिए जा रहे फि क्स्ड चार्जेस भुगतान से 3 माह की छूट प्रदान करने के साथ ही वास्तविक खपत पर ही बिल दिए जाएं। विद्युत भार कम करने तथा पुन: बढ़ाने की प्रक्रिया सरल की जानी चाहिए। उद्योग व्यापार से संबंधित शेष विभिन्न शासकीय अशासकीय देयको को आगामी 12 महीने के लिए इंस्टॉलमेंट में देने की सुविधा मिले। संगठन ने सुझाव दिया कि उद्योगों पर लगे प्रॉपर्टी टैक्स, लीज रेंट के भुगतान को 3 माह अथवा सामान्य स्थिति आने तक के लिए शून्य किया जाए। उद्योगों को प्रदूषण निवारण मंडल की फ ीस के भुगतान को आगामी 3 माह अथवा सामान्य स्थिति होने तक जीरो किया जाना चाहिए। ईएसआई तथा अन्य श्रमिकों से संबंधित भुगतान को आगामी 3 माह के लिए स्थगित किया जाए मार्च में ही उद्योगों को बंद कर दिया गया है इससे मार्च माह में खराब टर्नओवर के कारण उनकी बैलेंस शीट खराब होगी इसलिए वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 का आकलन के बिंदुओं को आवश्यकतानुसार से शिथिल किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो