scriptगेंहू खरीदी में फर्जीवाड़ा, 1.32 करोड़ रुपए का गोलमाल, खरीदी समिति के प्रबंधक सहित 3 पर केस दर्ज | Scam of Rs 1.32 crore in purchase of wheat in madhya pradesh | Patrika News

गेंहू खरीदी में फर्जीवाड़ा, 1.32 करोड़ रुपए का गोलमाल, खरीदी समिति के प्रबंधक सहित 3 पर केस दर्ज

locationजबलपुरPublished: Jun 08, 2020 12:08:53 am

Submitted by:

abhishek dixit

पाटन थाने में खरीदी समिति के प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

Wheat being sold up to 6 thousand rupees quintal in bhilwara

Wheat being sold up to 6 thousand rupees quintal in bhilwara

जबलपुर. बेलखेड़ा उडऩा मेढ़ी में गेंहू खरीदी में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। यहां खरीदी समिति के प्रबंधक, खरीदी प्रभारी और ऑपरेटर ने मिलीभगत कर ई-उपार्जन पर किसानों की फर्जी सूची अंकित कर 685 मैट्रिक टन गेहूं का गोलमाल कर 1.32 करोड़ की चपत लगाई है। पाटन थाने में तीनों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 470, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया।

पाटन में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रांझी निवासी वसुंधरा पेन्ड्रो ने शिकायत दर्ज कराई कि दो जून को जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी ने खरीदी केंद्र बेलखेड़ा उडऩा मेढ़ी के क्रमांक तीन और चार का निरीक्षण किया था। क्रमांक तीन में 148 मीट्रिक टन और क्रमांक चार में 538 मीट्रिक टन गेहूं कम मिला। इसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए के लगभग है। दोनों खरीदी केंद्रों से भंडारण केन्द्र भेजे गए गेहूं मे से 2574 क्विंटल गेंहू अमानक (रेत, मिट्टी मिक्स) पाया गया। समिति प्रबंधक मुन्नालाल बरखेड़ा, केन्द्र प्रभारी रोहित शर्मा और ऑपरेटर अनुज दुबे ने निर्देशों के विपरीत अमानक गेहूं खरीदी कर भंडारण के लिए भेजा। साथ ही ट्रक एमपी 20 जीए 7506 से पुराने बारदाने में मिट्टी और कुसी युक्त गेहूं अन्यत्र स्थान से भरकर लाया गया। उक्त बोरों से गेहूं खरीदकर खरीदी स्थल में ढेर लगाया गया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो