scriptसरकार की अनदेखी, 1.4 लाख छात्रों को नहीं बंटी यूनिफार्म | School Education Department MP | Patrika News

सरकार की अनदेखी, 1.4 लाख छात्रों को नहीं बंटी यूनिफार्म

locationजबलपुरPublished: Aug 12, 2019 01:28:38 am

Submitted by:

reetesh pyasi

नया शिक्षण सत्र शुरू हुए बीत गए दो माह, छात्र मायूस

Teachers of schools with weak results will now be examined

Teachers of schools with weak results will now be examined

जबलपुर। नया शिक्षण सत्र शुरू हुए दो महीने से अधिक का समय हो गया है। लेकिन, स्कूल शिक्षा विभाग अभी तक विद्यार्थियों को गणवेश उपलब्ध नहीं करा सका है। इससे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में नई यूनिफॉर्म पहनकर शामिल होने का छात्रों का सपना टूट गया है। शिक्षा विभाग पिछले एक महीने से जल्द से जल्द यूनिफॉर्म के वितरण का आश्वासन देता रहा, अब अधिकारियों ने अपने हाथ खड़े कर दिए। स्कूल शिक्षा विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि इस बार गणवेश मिलना अधर में है। अभिभावकों से बाजार से गणवेश खरीदने के लिए कहा गया है। हालांकि इस सम्बंध में अधिकारी स्पष्ट जवाब देने से बच रहे हैं।

इंतजार करते रह गए छात्र
पिछले एक माह से छात्र और अभिभावक यूनिफॉर्म मिलने का इंतजार कर रहे थे। योजना के तहत पीटीए अकाउंट में प्रत्येक छात्र के लिए 600 रुपए जमा किए जाते हैं। यूनिफॉर्म नहीं मिलने से छात्र पुरानी गणवेश में स्कूल आ रहे हैं।
पहले कहा सिलवाकर देंगे, फिर कहा पैसे देंगे
जानकारों के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने पहले स्व-सहायता समूहों के माध्यम से यूनिफॉर्म तैयार कर वितरित करने का निर्णय किया था। यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू नहीं हो सकी। इसके बाद एकांउट में राशि जारी करने का निर्णय किया गया। जिले मेें 1.4 लाख छात्र-छात्राओं को गणवेश के लिए 8.5 करोड़ रुपए की जरूरत है।

ये है स्थिति
2,253 शासकीय स्कूल हैं जिले में
1.4 लाख हैं विद्यार्थी
75 हजार छात्राएं
02 जोड़ी यूनिफॉर्म दी जानी है प्रत्येक विद्यार्थी को
600 रुपए प्रति छात्र
है गणवेश की लागत
8.5 करोड़ रुपए
की है दरकार
read also: एक्सट्रा राउंड के बाद भी प्रोफेशनल कोर्स की सीटें नहीं भरी, अब सीएलसी राउंड पर संशय
15 अगस्त से पहले स्कूलों को यूनिफॉर्म उपलब्ध कराना था। इस बार ऐसा नहीं हो सका है। यूनिफॉर्म के लिए राशि का प्रावधान नहीं किया गया है।
आरपी चतुर्वेदी, जिला परियोजना समन्वयक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो