scriptएलपीजी से चल रहीं थीं स्कूल वैनें, बस और ट्रक मिले ओवरलोड | School vans were running from LPG | Patrika News

एलपीजी से चल रहीं थीं स्कूल वैनें, बस और ट्रक मिले ओवरलोड

locationजबलपुरPublished: Nov 05, 2019 07:43:51 pm

Submitted by:

virendra rajak

पनागर में आरटीओ की ताबड़तोड़ कार्रवाई12 वाहनों पर कार्रवाई, चार किए गए जब्त

rto

rto

जबलपुर, स्कूली वैन में अवैध गैसकिट लगाने और नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने मंगलवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इस दौरान जहां पांच स्कूली वैनों को पकडकऱ उनमें से गैसकिट निकवाई गई। वहीं एक मिनी बस समेत दो ट्रकों को को जब्त किया गया। वहीं जांच में एक मिनी बस भी सामने आई, जिसमें 11 लाख रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था। पनागर में की गई इस कार्रवाई से नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहन चालकों में हडक़ंप की स्थिति रही।
स्कूल वैन में गैसकिट
वाहन क्रमांक- मालिक-जुर्माना व कार्रवाई
एमपी 20 जी 2431- अजय कुमार साहू निवासी ग्राम गनियारी, कटनी- 2000
एमपी 20 बीए 5461- सुरेश कुशवाहा निवासी ग्राम तिलवारा खेड़ा पनागर-2500
एमपी 20 बीए 2685- अनिल कुमार पटेल, निवासी ग्राम केवलारी, पनागर-2500
एामपी 20 बीए 3701- सुनील जैन निवासी अभिमन्यु चौक, पनागर-2500
एमपी 20 टी 5357 मूलचंद केसरवानी, हाथीताल-5000
एलपीजी से चल रहीं थीं वैनें
गैसकिट लगे स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के आरटीओ संतोष पॉल व उनकी टीम के साथ पनागर पहुंचे। जहां चार स्कूल वैन को रोका गया। जांच की गई, तो सभी में अवैध गैसकिट लगीं थीं। इतना ही नहीं सभी में ओवरलोडिंग भी थीं। चालकों से पूछताछ में सामने आया कि सभी वैनों में एलपीजी भरी जा रही थी। जो खतरनाक है। सभी वैनों के गैसकिट जहां मौके पर निकलवाए गए, वहीं उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की गई। वहीं इस मार्ग पर दौडऩे वाली बसें भी ओवरलोड मिलीं। एक बस के दस्तावेज नहीं थे। जिस पर उसे जब्त कर खड़ा करवा दिया गया।
मिनी बस
वाहन क्रमांक- मालिक-जुर्माना व कार्रवाई
एमपी 20 पीए 0587- श्वेता मिश्रा, निवासी शिवाजी वार्ड पनागर-1000
एमपी 20 पीए 0488- विनीत गौतम निवासी बरमबाबा शहपुरा- जब्त
School vans were running from LPG
चोरी छिपे दौड़ रही थी बस
जांच के दौरान एक मिनी बस को रोका गया। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता चला कि बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0488 शहपुरा निवासी विनीत गौतम की है। इस बस पर 11 लाख 47 हजार 894 रुपए का टैक्स बकाया था। जिस पर बस को मौके पर ही जब्त कर लिया गया। वहीं कार्रवाई के दौरान ओवरलोड मिले ट्रकों पर भी करर्रवाई की गई।
ट्रक
वाहन क्रमांक- मालिक-जुर्माना व कार्रवाई
एमपी 20 जीए 9286- जानकी बाई चक्रवर्ती निवासी इंदिरा नगर-3000
एमपी 20 जीए 9301- धर्मेन्द्र प्रजापति, निवासी पनागर- 7000
एमपी 21-8628- मुईन अहमद, निवासी शास्त्री वार्ड- जब्त
एमपी 20 जीए 8676- मिराज ए बेग, निवासी पठानी मोहल्ला पनागर- जब्त
नो रिकॉर्ड
सीजी 10 सी 2038-5000
वर्जन
गैसकिट लगी वैनों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। वे एलपीजी से चल रहीं थीं। चालकों को चेतावनी दी गई कि यदि वैन में दोबारा गैसकिट लगी मिली, तो उनके खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी। इसके आलावा ट्रक और बसों पर भी कार्रवाई की गई।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो