script

पुलिस कर्मियों के अवकाश पर चली कैंची

locationजबलपुरPublished: Jan 04, 2019 11:36:21 pm

Submitted by:

santosh singh

रोस्टर तैयार होने पर ही मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

पुलिस कर्मियों के अवकाश पर चली कैंची

police

जबलपुर. नववर्ष पर पुलिस कर्मियों के लिए घोषित किए गए साप्ताहिक अवकाश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। गुरुवार को कई थानों में पुलिस कर्मियों को अवकाश दिया गया था, लेकिन उनकी खुशी कुछ ही घंटे की रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने दोपहर में मैसेज कराकर सभी को वापस ड्यूटी पर बुलवा लिया। बताया गया कि पूरे प्रदेश में एक साथ अवकाश दिया जाएगा। सभी जिलों से रोस्टर मांगा गया है।

एक जनवरी से इसे लागू करने का आदेश पीएचक्यू से जारी हुआ था। इसके बाद थाने स्तर पर रोस्टर बनाकर पुलिस कर्मियों को अवकाश दिया जा रहा था। शुक्रवार को भी रोस्टर के अनुसार 450 से अधिक पुलिस कर्मियों को अवकाश मिलना था। अब सीएम एक साथ प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों को अवकाश की घोषणा करेंगे।

पुलिस मुख्यालय ने मांगा रोस्टर
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को रोस्टर तैयार करने का आदेश दिया है। रोस्टर में देखा जाएगा कि रोजनामचा, मालखाना, बीट ड्यूटी, चार्ली, रात्रि ड्यूटी, एमटी, स्टोर आदि का कार्य प्रभावित न हो। प्रभारी एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि जिले भर का रोस्टर तैयार कराया जा रहा है। रोस्टर इस तरह से तैयार करना है कि कानून व्यवस्था संभालने में भी दिक्कत न हो और पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश भी मिलता रहे।

फैक्ट

जिले में पुलिस कर्मी-3350

जिले में निरीक्षक-40

रोस्टर के अनुसार अवकाश मिलेगा-478 को

यह है आदेश

थाना प्रभारी से लेकर अधीनस्थ कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

इस तरह से रोस्टर तैयार करना होगा कि कर्मी को हर सप्ताह एक नियत दिन ही अवकाश मिलता रहे।

ये अवकाश रात्रि ड्यूटी के बाद 24 घंटे के लिए मिलेगी।

यदि वीआइपी या अन्य कारण से अवकाश बाधित होता है तो उसी महीने में उसे समायोजित करना होगा।

विशेष परिस्थितियों में अवकाश निरस्त करने का अधिकार एसपी को रहेगा, लेकिन वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराना होगा।

पुलिस कर्मियों को तनावमुक्त और उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि के लिए साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा हुई है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो