scriptदूसरे जिलो के वाहनों पर भी शिकंजा, 11 वाहन किए गए जब्त | Screws on vehicles of other districts also, 11 vehicles seized | Patrika News

दूसरे जिलो के वाहनों पर भी शिकंजा, 11 वाहन किए गए जब्त

locationजबलपुरPublished: Mar 03, 2020 07:37:05 pm

Submitted by:

virendra rajak

आरटीओ ने कई स्थानों पर प्वाइंट लगाकर की कार्रवाई

rto_1.jpg
जबलपुर, आरटीओ की टीम ने पाटन बाइपास, घंसौर, चरगवां रोड और गोटेगांव रोड पर प्वाइंट लगाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान कुल 135 वाहनों की जांच की गई। इनमें से 11 वाहनों को जब्त किया गया। 11 वाहनों ने मौके पर टैक्स जमा कराया, जिस पर उन्हें छोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान कुल तीन लाख 71 हजार 27 रुपए का बकाया टैक्स वाहनों से वसूल किया गया। इसके अलावा नियम विरुद्ध दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई कर 16 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।
जानकारी के अनुसार एमपी 20 जीए 4619 पर 19 हजार 440 रुपए, एमपी 20 जीए 8055 पर 26 हजार 393 रुपए, एमपी 20 जीए 7955 पर 26 हजार 394 रुपए, एमपी 20 एचबी 2771 पर नौ हजार 342 रुपए, एमपी 20 एचबी 2603 पर 11 हजार 936 रुपए, एमपी 20 एचबी 4948 पर 17 हजार 924 रुपए और एमपी 20 एचबी 1305 पर 24 हजार 720 रुपए का टैक्स बकाया निकला। उक्त सभी वाहनों के चालकों ने तत्काल टैक्स जमा कराया। जिस पर वाहनों को छोड़ दिया गया।
न परमिट, न फिटनेस, भरे थे अधिक यात्री
कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 20 जी 9691 को रोका गया। जांच में पता चला कि वाहन का न तो फिटनेस है और न ही परमिट। जिस पर उक्त वाहन को जब्त कर लिया गया। वहीं जांच के दौरान बस एमपी 20 पीए 1209 में क्षमता से अधिक सवारी भरी मिली, जिस पर बस चालक के खिलाफ दो हजार रुपए का जुर्माना किया गया।
इन वाहनों को किया गया जब्त
वाहन-बकाया टैक्स
एमपी 07 जीए 0374- 247244
एमपी 20 एचबी 2847-93186
एमपी 20 एचबी 3854-93186
एमएच 22 एए 3917-62498
एमपी 20 जीए 2284-297828
एमपी 20 जीए 3273-81472
एमपी 20 एच 0863-45685
दूसरे जिलों के वाहन पकड़े
कार्रवाई के दौरान दूसरे जिलों से शहर आने और जाने वाले वाहनों पर भी शिकंजा कसा गया। वाहनों को पकड़ा गया, तो वाहन चालक और मालिक वाहन के उनके जिले में पहुंचने के बाद टैक्स जमा करने का आश्वासन टीम को देने लगे, लेकिन टीम ने किसी की नहीं सुनी। कार्रवाई के दौरान एमपी 38 जी 0775 से बकाया 30 हजार 198 रुपए, एमपी 49 जी 1156 से 17 हजार 107 रुपए, एमपी 49 जी 0221 से 11 हजार 328 रुपए, एमपी 53 जीए 1066 से 66 हजार 931 रुपए, एमपी 18 जीए 1662 से 17 हजार 936 रुपए और एमपी 2 एचबी 1389 से 25 हजार 578 रुपए का बकाया टैक्स जमा कराया गया।
वर्जन
135 वाहनों की जांच की गई। 11 वाहनों को जब्त कर तीन लाख 71 हजार रुपए से अधिक का बकाया कर वसूला गया। वहीं नियम विरुद्ध दौड़ते मिले वाहनों से 16 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।
संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो