यहां मिल रही रेंटल बाइक - रेलवे प्लेटफार्म क्रमांक एक, दीनदयाल चौक, सदर
----------
टूरिस्ट को सबसे ज्यादा फायदा
विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट समेत बरगी डेम, चौसठ योगनी समेत कई अन्य पर्यटन स्थल देखने के लिए रोजाना सैकड़़ो पर्यटक शहर आते है। यदि वे किराए से टैक्सी लेते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में यदि कोई पर्यटक अकेला शहर आया, तो उसे भी इतने की ही चपत लगती है। लेकिन सेल्फ राइड बाइक और सेल्फ ड्राइव कार मिलने से पर्यटकों को आर्थिक रूप से भी फायदा हो रहा है।
----------
टूरिस्ट को सबसे ज्यादा फायदा
विश्व प्रसिद्ध भेड़ाघाट समेत बरगी डेम, चौसठ योगनी समेत कई अन्य पर्यटन स्थल देखने के लिए रोजाना सैकड़़ो पर्यटक शहर आते है। यदि वे किराए से टैक्सी लेते हैं, तो उन्हें प्रतिदिन दो से तीन हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में यदि कोई पर्यटक अकेला शहर आया, तो उसे भी इतने की ही चपत लगती है। लेकिन सेल्फ राइड बाइक और सेल्फ ड्राइव कार मिलने से पर्यटकों को आर्थिक रूप से भी फायदा हो रहा है।
शहर में रेंटल बाइक की संख्या:- 250
शहर में रेंट पर मिलने वाली मोपेड:- 100
शहर में रेंटल कार की संख्या:- 45 शहर में रोजाना आने वालों का ग्राफ
पर्यटक:- 800
आसपास के शहरों से छात्र छात्राएं:- 5000
आसपास के शहरों से आने वाले व्यापारी:- 1000
आसपास के शहरों से अन्य कामों से आने वाले:- 10000
छात्र छात्राओं और अन्य को सुविधा
शहर में कई सारे शैक्षणिक संस्थान है, इसके अलावा सेना के कई बड़े संस्थानों के साथ ही आयुध निर्माणियां भी हैं। इसके अलावा शहर महाकौशल का सबसे बड़ा बाजार भी है। रोजाना हजारों की संख्या में इन संस्थानों से जुड़े कामों से भी लोग शहर आते हैं, ऐसे में उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्या होती है।लेकिन उक्त लोगों के लिए यह सुविधा काफी कारगर साबित हो रही है।
शहर में रेंट पर मिलने वाली मोपेड:- 100
शहर में रेंटल कार की संख्या:- 45 शहर में रोजाना आने वालों का ग्राफ
पर्यटक:- 800
आसपास के शहरों से छात्र छात्राएं:- 5000
आसपास के शहरों से आने वाले व्यापारी:- 1000
आसपास के शहरों से अन्य कामों से आने वाले:- 10000
छात्र छात्राओं और अन्य को सुविधा
शहर में कई सारे शैक्षणिक संस्थान है, इसके अलावा सेना के कई बड़े संस्थानों के साथ ही आयुध निर्माणियां भी हैं। इसके अलावा शहर महाकौशल का सबसे बड़ा बाजार भी है। रोजाना हजारों की संख्या में इन संस्थानों से जुड़े कामों से भी लोग शहर आते हैं, ऐसे में उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में काफी समस्या होती है।लेकिन उक्त लोगों के लिए यह सुविधा काफी कारगर साबित हो रही है।
ऐसे मिलती है बाइक और कार
- लाइसेंस और आधार कार्ड जमा करना होता है।
- मोबाइल नम्बर दर्ज कराने के साथ परिचित का मोबाइल नम्बर देना होता है।
- किसी परिचित से फोन पर बात करानी होती है।
- निर्धारित शुल्क करना पड़ता है जमा।
- कार या बाइक में स्वयं डलवाना पड़ता है ईंधन
हर वाहन में जीपीएस
रेन्टल कार और बाइक देने का काम करने वालों ने वाहनों में जीपीएस लगवाया है। जिससे वाहन जहां भी आता जाता है, इसकी पूरी जानकारी संचालक को होती है। वाहन निर्धारित घंटो के आधार पर रेन्ट पर दिया जाता है। वाहन लेने वाले द्वारा यदि समय पर वाहन को निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया, तो उसे
वर्जन
- संस्कारधानी में रेंटल सेल्फ राइड बाइक, मोपेड और सेल्फ ड्राइव कार की शुरूआत एक अच्छी पहल है। पर्यटन के माध्यम से युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। पर्यटन की दृष्टी से यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
विनोद गोटिया, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम
- मेरी गाड़ी खराब हो गई थी और मुझे पत्नी के साथ बरगी जाना था। रेलवे स्टेशन पर रेन्ट पर सेल्फ राइड बाइक मिलने की जानकारी लगी, तो वहां से बाइक लेकर पर्यटन के लिए गया था।
प्रिंस जैन, व्यापारी
- लाइसेंस और आधार कार्ड जमा करना होता है।
- मोबाइल नम्बर दर्ज कराने के साथ परिचित का मोबाइल नम्बर देना होता है।
- किसी परिचित से फोन पर बात करानी होती है।
- निर्धारित शुल्क करना पड़ता है जमा।
- कार या बाइक में स्वयं डलवाना पड़ता है ईंधन
हर वाहन में जीपीएस
रेन्टल कार और बाइक देने का काम करने वालों ने वाहनों में जीपीएस लगवाया है। जिससे वाहन जहां भी आता जाता है, इसकी पूरी जानकारी संचालक को होती है। वाहन निर्धारित घंटो के आधार पर रेन्ट पर दिया जाता है। वाहन लेने वाले द्वारा यदि समय पर वाहन को निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया, तो उसे
वर्जन
- संस्कारधानी में रेंटल सेल्फ राइड बाइक, मोपेड और सेल्फ ड्राइव कार की शुरूआत एक अच्छी पहल है। पर्यटन के माध्यम से युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। पर्यटन की दृष्टी से यह काफी महत्वपूर्ण साबित होगा।
विनोद गोटिया, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम
- मेरी गाड़ी खराब हो गई थी और मुझे पत्नी के साथ बरगी जाना था। रेलवे स्टेशन पर रेन्ट पर सेल्फ राइड बाइक मिलने की जानकारी लगी, तो वहां से बाइक लेकर पर्यटन के लिए गया था।
प्रिंस जैन, व्यापारी