जबलपुरPublished: Sep 19, 2017 03:52:01 pm
Lalit kostha
जबलपुर गाडरवारा, नरसिंहपुर, कटनी की खबरों के लिए देखें पत्रिका डॉट कॉम
ओएफके में कैंडल स्मोक बम से भरी मालगाड़ी में आग, बड़ा हादसा टला, हजारों बम हुए खाक, फैक्ट्री एरिया में काफी देर हड़कंप
ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (ओएफके) में कैंडल स्मोक बमों से भरी मालगाड़ी के डिब्बे में सोमवार शाम को आग लगने से जबर्दस्त धमाका हुआ। फिलिंग सेक्शन ८ के पास हुई घटना से फैक्ट्री और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटें कई किमी दूर तक देखी गईं। आसमान में काला धुआं फैल गया। घटना तब हुई जब बमों को वैगन में लोड किया जा रहा था। हालांकि, घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पहुंचे फैक्ट्री के दमकल विभाग ने आग पर काबू किया। मामले की जांच करने पुणे से सीक्यूए की टीम भी जबलपुर पहुंचेगी।