जबलपुर

साल 2018 में शादी विवाह के सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, फिर करना होगा लंबा इंतजार

साल 2018 में शादी विवाह के सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, फिर करना होगा लंबा इंतजार
 

जबलपुरJun 13, 2018 / 08:10 am

Lalit kostha

shadi vivah ke shubh muhurat 2018

जबलपुर। पुरुषोत्तम माह पूर्ण होते ही दस दिन बाद फिर शुरू होगी शहनाई की धुन। इस बार जून जुलाई के लगन मुहूर्त बहुत महत्वपूर्ण हैं। ज्योतिष के अनुसार चातुर्मास में चार माह की बजाए छह माह विवाह मुहूर्त नहीं हैं। शादी विवाह में बंधने वाला हर युगल चाहता है कि उसका विवाह ऐसे मुहूर्त में जो संपूर्ण वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि दिलाए। ऐसे में ज्योतिषाचार्यों से वह मुहूर्त निकलवाते हैं। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस साल सबसे श्रेष्ठ विवाह मुहूर्त हैं, जिनमें विवाह बंधन में बंधने वाले नव युगल जीवन पर्यन्त सुखी रहेंगे।

about news

इस बार कम हैं विवाह मुहूर्त
सात फेरों के लिए मिलेंगे सिर्फ 21 दिन फिर छह माह तक का लग जाएगा ब्रेक
चातुर्मास और गुरु अस्त होने के कारण छह माह नहीं हैं लगन

सात फेरे के लिए अच्छा लगन मुहूर्त ढंढ रहे लोग वर्ष 2018में वंचित रह गए तो उन्हें छह माह प्रतीक्षा करनी होगी। चातुर्मास की साधना के बाद गुरु अस्त हो जाएंगे। फिर जनवरी में मकर संक्रांति के बाद लगन की शुरुआत होगी। आचार्य डॉ. चंद्रशेखर शास्त्री के अनुसार 13 जून को पुरुषोत्तम पूर्ण होगा और 14 जून से विवाह के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे। जून में 13 और जुलाई में आठ लगन हैं।

भड़ली नवमी अबूझ मुहूर्त होता है लेकिन इस बार 17 जून के सूर्य दक्षिणायन होकर कर्क राशि में जाएंगे। शास्त्रों के अनुसार कर्क राशि के सूर्य में विवाह का मुहूर्त नहीं होता है। 23 जुलाई को देव शयनी एकादशी से चातुर्मास प्रारंभ होगा और 19 नवम्बर को देवोत्थानी एकादशी को चार माह पूर्ण हो जाएंगे। 13 नवम्बर को गुरु अस्त हो रहे हैं और 7 दिसम्बर को उदय होंगे। पंचांगों में 15 दिसम्बर तक ही लगन है। फिर मकर संक्रांति तक प्रतीक्षा करनी होगी। जनवरी, फरवरी और मार्च की 32 लगन के बाद सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे। गर्मी के लगन मुहूर्त 15अप्रैल से शुरू होंगे।

ऐसे हैं विवाह मुहूर्त
जून- 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30
जुलाई- 4, 5, 6, 9, 10, 11, 15, 16 लगन वर्ष 2018
जनवरी-17, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31
फरवरी-1, 2, 8, 9, 10, 13, 14, 15, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28
मार्च- 2, 3, 7, 8, 9, 12, 13, 14

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.