जबलपुर

Photo Gallery : तस्वीरों में देखें एलपीआर रेंज में शारंग तोप का सफल परीक्षण, सेना की बढ़ेगी ताकत

6 Photos
Published: January 23, 2020 06:53:57 pm
1/6

जीसीएफ और वीएफजे में बनी शारंग तोप का जबलपुर के लॉन्ग पू्रफ रेंज (एलपीआर) खमरिया में सफल परीक्षण किया गया। इसके साथ ही जबलपुर ने सामरिक क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

2/6

अब जबलपुर में बनने वाली और विदेशों से आयातित तोप का परीक्षण यहीं पर ही हो सकेगा।

3/6

40 किमी तक निशाना साधने वाली दो तोपों से आठ राउंड प्रूफ फायर किए गए। सभी राउंड सेना के मापदंडों पर खरे उतरे।

4/6

शारंग तोप रूस की 130 एमएम सोल्टम गन को 155 एमएम 45 कैलीबर में अपग्रेड करके तैयार की गई है।

5/6

इस प्रोजेक्ट को सेना के साथ डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (डीजीक्यूए), डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) और ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (ओएफबी) ने मिलकर पूरा किया। तोप से रेंज की एरिएटर बट में फायर किया गया।

6/6

155 एमएम 45 कैलीबर शारंग तोप का एलपीआर, खमरिया में पहली बार परीक्षण किया गया है। सेना, डीजीक्यूए, डीआरडीओ, ओएफबी के प्रयासों से परीक्षण सफल रहा। ब्रिगेडियर निश्चय राऊत, कमांडेंट एसक्यूएई (ए) व एलपीआर, खमरिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.