जबलपुर

भारत-चीन सीमा पर तनाव के समय सेना की हिम्मत और ताकत बढ़ाएगी शारंग

जबलपुर के वीएफजे में सुपुर्दगी समारोह, महाप्रबंधक ने दिखाई हरी झंडी
 

जबलपुरSep 18, 2020 / 08:59 pm

shyam bihari

sharang

जबलपुर। वीकल फैक्ट्री जबलपुर (वीएफजे) में बनी 155 एमएम 45 कैलीबर की तीन शारंग तोप सेना के हवाले की गईं। अब इन्हें तोपखाने में शामिल कर लिया जाएगा। यह तोप उस समय सौंपी गई हैं जब भारत-चीन सीमा पर तनाव बना हुआ है। ऐसे में यह तोप सेना की ताकत को बढ़ाएगी। विश्वकर्मा जयंती पर तीन तोप का पूजन किया गया। फिर इन्हें महाप्रबंधक अतुल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तीन सितंबर को तोप का आइनोट मिला था। 40 किमी की दूरी तक निशाना साधने वाली तोप को वीकल फैक्ट्री ने तकरीबन डेढ़ साल में तैयार किया है। सेना के पास पहले से मौजूद 130 एमएम को अपग्रेड कर शारंग तोप तैयार की गई है। पहले की इसकी मारक क्षमता करीब 27 किमी थी। लेकिन पूरे ऑर्डनेंस में बदलाव किया गया है। अपग्रेड होने के बाद अब इस तोप को सेना इस्तेमाल कर सकेगी। गुरुवार को तीन तोप को हरी झंडी दिखाकर वीएफजे से रवाना किया गया। मूल प्रोजेक्ट गन कैरिज फैक्ट्री में चल रहा है। वहां भी पांच तोप को तैयार किया जा चुका है। उसका आइनोट भी सेना की गुणवत्ता इकाइ के द्वारा दिया जा चुका है।

शारंग तोप प्रोजेक्ट में तमाम विभाग एवं अनुभागों के करीब 35 लोगों की टीम ने काम किया है। ग्रुप ऑफिसर शारंग तोप व संयुक्त महाप्रबंधक रामेश्वर मीणा है। टीम के प्रत्येक सदस्य को फ्लैगिंग ऑफ सेरेमनी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कंट्रोलर सीक्यूए (डब्ल्यू) ब्रिगेडियर आइएम सिंह थे। विशिष्ट अतिथि कंट्रोलर सीक्यूए (ओएफवी) थे। इस दौरान अपर महाप्रबंधक ओपी तिवारी, कर्नल एके गुप्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर शारंग/डब्ल्यूडीइटी लेफ्टिनेंट कर्नल रजत टंडन, एएन अडकर और यूनियन-एसोसिएशन, जेसीएम, वक्र्स कमेटी के सदस्य मौजूद थे। आइनोट मिलने के बाद जीसीएफ की पांच तोप को भी सेना के हवाले किया जा चुका है। यानी इन्हें मिलाकर कुल आठ शारंग तोप सेना के पास हो गई हैं। इस संबंध में अभी अधिकृत कार्यक्रम जीसीएफ में नहीं किया गया है। वीकल फैक्ट्री की पहचान सेना के लिए वाहन बनाने के लिए पूरे देश में है। जहां भी सैन्य वाहन नजर आता है उसमें वीकल फैक्ट्री जबलपुर लिखा होता है। चाहे पहले का शक्तिमान हो या नई पीढ़ी का स्टालियन और एलपीटीए वाहन। लेकिन अब तोप पर भी वीकल फैक्ट्री जबलपुर का लोगो नजर आएगा। वीएफजे के जनसम्पर्क अधिकारी एके राय ने बताया कि तीन शारंग तोप को तैयार कर सेना के सुपुर्द किया गया। अब हर महीने 6 से 8 तोप बनाकर सेना को सौंपने का लक्ष्य तय किया गया है।

Home / Jabalpur / भारत-चीन सीमा पर तनाव के समय सेना की हिम्मत और ताकत बढ़ाएगी शारंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.